देश के कई राज्यों में मौसम में फिर से बदलाव देखने को मिल रहा है. लेकिन अभी भी बारिश का कहर तमिलनाडु के तटीय भागों और इससे सटे दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश में थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं, अगर बात करें उत्तर भारत राज्यों जैसे- दिल्ली, हरियाणा, पंजाब की तो वहां अब ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. इन राज्यों में सुबह –सुबह धुंध होने की वजह से वाहनों की गति भी धीमी होनी शुरू हो गई है.
मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. जिसके चलते कल की तुलना में आज तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है. वहीं, नवंबर माह के आखिर तक दिल्ली में शीतलहर के शुरू होने की संभावना है.जिससे ठंड बढ़ जाएगी. ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के मुताबिक जानते हैं आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
कम दबाव का क्षेत्र दक्षिणपूर्व और उससे सटे दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर बना हुआ है. संबद्ध चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 5.8 किमी तक फैला हुआ है. यह आज शाम तक एक दबाव के रूप में केंद्रित हो सकता है और उत्तरी तमिलनाडु तट की ओर बढ़ जाएगा.
ट्रफ रेखा चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से लेकर मन्नार की खाड़ी तक फैली हुई है. 13 नवंबर के आसपास दक्षिण अंडमान सागर और आसपास के क्षेत्र में एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र बनेगा और यह धीरे-धीरे तेज होते हुए पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ेगा.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान, तमिलनाडु के तटीय भागों और इससे सटे दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश संभव है. आंतरिक तमिलनाडु, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और रायलसीमा के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
यह खबर भी पढ़ें : Weather High Alert! मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का हाई अलर्ट, पढ़ें अपने राज्य का हाल
केरल, तटीय कर्नाटक और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. तेलंगाना, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप में हल्की बारिश हो सकती है. दिल्ली और एनसीआर में वायु प्रदूषण बहुत खराब श्रेणी में रह सकता है.