देशभर में मौसम ने ली करवट! यूपी-बिहार में अब भी बारिश का अलर्ट, 18 सितंबर तक झमाझम का अनुमान, पढ़ें पूरा अपडेट सम्राट और सोनपरी नस्लें: बकरी पालक किसानों के लिए समृद्धि की नई राह गेंदा फूल की खेती से किसानों की बढ़ेगी आमदनी, मिलेगा प्रति हेक्टेयर 40,000 रुपये तक का अनुदान! किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 12 July, 2020 1:25 PM IST

देश के ज्यादातर हिस्सों में हुई जबरदस्त बारिश ने  लोगों को चिपचिपी गर्मी से काफी हद तक राहत दी है.लेकिन अब मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तरप्रदेश, हरियाणा और बिहार में आने वाले 2 से 3 दिन तक बारिश हो सकती है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने उत्तरप्रदेश के अलग-अलग  हिस्सों में भीआंधी के साथ तेज बारिश होने के भी संभावना जताई है. वही, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और झारखंड में तेज मानसूनी वर्षा  हो सकती है. अगर बात करें, जम्मू कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुज़फ़्फ़राबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब के शेष हिस्सों और दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश, शेष मध्य प्रदेश, दक्षी छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना हैं. ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के अनुसार जानते हैं आने वाले 24 घंटों के दौरान मौसम का पूर्वानुमान-

देश भर में बने मौसमी सिस्टम

मॉनसून की अक्षीय रेखा पश्चिम से पूरब तक हिमालय के तराई क्षेत्रों तक बनी हुई है.दक्षिणी पाकिस्तान और इससे सटे उत्तरी-मध्य अरब सागर पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है.पश्चिमी तटों पर गोवा से केरल तक एक ट्रफ बना हुआ है. महाराष्ट्र के तटों के पास अरब सागर पर भी एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.पूर्वी उत्तर प्रदेश से ओडिशा होते हुए छत्तीसगढ़ तक एक ट्रफ रेखा सक्रिय है.

पिछले 24 घंटों में कैसा रहा मौसम

बीते 24 घंटों के दौरान तटीय कर्नाटक, कोंकण गोवा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश हुई.बिहार, उत्तर प्रदेश के मध्य और पूर्वी भागों में कुछ स्थानों पर जबकि कच्छ और दक्षिणी आंध्र प्रदेश में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है.जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई.

आगामी 24 घंटों का मौसमी पूर्वानुमान

अगले 24 घंटों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश और तटीय कर्नाटक में मध्यम से भारी वर्षा जारी रहेगी.बिहार के तराई क्षेत्रों, पूर्वोत्तर भारत, झारखंड, उत्तरी ओडिशा, उत्तरी छत्तीसगढ़, उत्त-पूर्वी मध्य प्रदेश, गुजरात के पूर्वी क्षेत्रों, कोंकण गोवा, अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह, उत्तरी पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इन भागों में एक-दो जगहों पर भारी वर्षा भी हो सकती है.जम्मू कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुज़फ़्फ़राबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब के शेष हिस्सों और दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश, शेष मध्य प्रदेश, दक्षी छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं.तमिलनाडु और पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है जबकि गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है.

English Summary: Weather Alert: Heavy rains expected along with strong thunderstorms in these areas of the country today!
Published on: 12 July 2020, 01:29 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now