देशभर के राज्यों के लोगों को भीषण लू का सामना करना पड़ रहा है, तो वहीं कई इलाके लू की चपेट में आ गए हैं. इस दौरान हवा की रफ्तार भी 30 किलोमीटर प्रति घंटे तक होने की संभावना जताई जा रही है. वहीं, राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में सुबह से ही तेज धूप ने लोगों को परेशान कर दिया है, क्योंकि दिन चढ़ते ही धूप और तेज हो गई है.
मगर दिल्लीवालों के लिए एक राहत की बात यह है कि बुधवार से मौसम में बदलाव हो सकता है, तो वहीं दिन के समय अलग-अलग इलाकों में लू की स्थिति बनी रहने की संभावना है. इसके साथ ही रात के समय अंधड़ के साथ हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है. तो चलिए अब निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर (Skymet Weather) के अनुसार जानते हैं, आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान (Weather Forecast).
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
इसके साथ ही पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और आसपास के इलाकों पर बना हुआ है. उत्तर पश्चिमी राजस्थान से सटे इलाकों में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. वहीं, विदर्भ से तेलंगाना होते हुए आंतरिक कर्नाटक तक एक ट्रफ रेखा बनी हुई है. एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण अरब सागर के मध्य भाग पर बना हुआ है. एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र आंध्र प्रदेश और उत्तरी तमिलनाडु तट के पास दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी के पश्चिम मध्य भागों पर बना हुआ है.
पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में हुई मौसमी हलचल
अगर पिछले 24 घंटों की बात करें, तो असम, मेघालय और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर भारी बारिश हुई. इसके साथ ही तमिलनाडु, केरल और पूर्वोत्तर भारत के शेष हिस्सों में एक या दो तेज बारिश के साथ छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश हुई. इसके अलावा सिक्किम और छत्तीसगढ़ के दक्षिणी हिस्सों में एक या दो स्थानों पर ओलावृष्टि की गतिविधियां देखी गईं.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
वहीं अगले 24 घंटों की बात करें, तो सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, केरल, आंतरिक तमिलनाडु और दक्षिण कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
बाकी पूर्वोत्तर भारत, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, दक्षिण छत्तीसगढ़, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और पश्चिमी हिमालय के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा पंजाब और उत्तर पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में गरज के साथ छींटे या हल्की धूल भरी आंधी चलने की संभावना जताई जा रही है.