उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में गर्मी का असर अब तेजी से दिखने लगा है. लेकिन पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) सक्रिय होने की वजह से देश के कई राज्यों में बारिश होने की संभावना है. इसलिए किसानों को पहले ही अपनी फसलों का सुरक्षा प्रबंधन कर लेना चाहिए. मौसम विभाग का कहना है
कि लद्दाख व इसके आसपास के कई हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से वे अब पूर्व दिशा की तरफ बढ़ने लगा है. जिसके चलते पंजाब, हरियाणा, बिहार समेत कई राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. अगर हम राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो, आज मौसम साफ रहेगा. लेकिन दिन के समय तेज हवाएं चल सकती हैं. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर (Skymet Weather) के मुताबिक जानते हैं, आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान (Weather Forecast).
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
-
लद्दाख और आसपास के इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है जो धीरे-धीरे पूर्व दिशा में आगे बढ़ रहा है.
-
प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण राजस्थान के दक्षिणी भागों पर बना हुआ है.
-
एक निम्न दबाव की रेखा केरल से आंतरिक कर्नाटका होते हुए उत्तरी मध्य महाराष्ट्र तक फैली हुई है.
-
एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हुआ है.
पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में हुई मौसमी हलचल
-
पिछले 24 घंटों के दौरान, पूर्वी और दक्षिणपूर्व राजस्थान, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हुई.
-
विदर्भ, मराठवाड़ा, दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई.
-
असम, मेघालय, हिमाचल प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों, सिक्किम और कोंकण और गोवा में एक या दो स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से 4 से 6 डिग्री अधिक रहा.
यह भी पढ़ें: March Weather: मौसम ने बदली करवट, अब इन राज्यों में होने वाला है होली-खलेरा
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
-
अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश संभव है.
-
मध्य महाराष्ट्र में, कर्नाटक और केरल के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश होगी. पूरे देश में मौसम लगभग ड्राइव बन जाएगा.