पिछले कई दिनों से उमस और गर्मी से लोगों का बुरा हाल हो गया है. मगर कुछ राज्य ऐसे भी हैं, जहां खराब मौसम (Weather Update) की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अगर जम्मू-कश्मीर की बात करें, तो यहां खराब मौसम के चलते अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra 2022 Updates) को अस्थाई तौर पर रोक दिया है.
वहीं, पिछले कई दिनों से उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बादल दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान कहीं हल्की बारिश, तो कहीं उमस भरी गर्मी हो रही है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department/IMD) के अनुसार, यूपी में भी बुधवार को मौसम (Weather Update) इसी तरह का बना रहेगा. राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में बादल छाए रह सकते हैं, तो वहीं पूर्वी और पश्चिमी यूपी के जिलों में बारिश होने की पूरी संभावना है. मौसम विभाग (IMD) का अनुमान है कि यूपी के मौसम का मिजाज 11 जुलाई तक ऐसा ही रहने वाला है.
मौसम विभाग का अलर्ट (Weather Department Alert)
मौसम विभाग की तरफ से जानकारी मिली है कि बुधवार को बरेली, अलीगढ़, आगरा, बागपत, गाजियाबाद, मथुरा, मेरठ, बांदा, झांसी, चित्रकूट, ललितपुर, हमीरपुर, जालौन समेत 33 जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है. तो चलिए अब जानते हैं कि बुधवार को यूपी के कुछ प्रमुख जिलों में मौसम कैसा रहने वाला है?
लखनऊ मौसम (Lucknow Weather)
इस शहर में बुधवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, तो वहीं न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं.
वाराणसी मौसम (Varanasi Weather)
फिलहाल वाराणसी के लोगों को गर्मी का मार झेलनी पड़ेगी, क्योंकि यहां अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. मौसम विभाग का कहना है कि इस शहर में भी हल्के बादल छाए रह सकते हैं.
प्रयागराज मौसम (Prayagraj Weather)
मौसम विभाग का अनुमान है कि प्रयागराज में भी गर्मी का कहर जारी रहेगा, क्योंकि यहां का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं, न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. यहां आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं, तो वहीं गरज के साथ बारिश भी हो सकती है.
कानपुर मौसम (Kanpur Weather)
इस शहर का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहेगा, तो वहीं न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. अनुमान है कि इस शहर का मौसम भी प्रयागराज की तरह ही रहेगा.
गोरखपुर मौसम (Gorakhpur Weather)
यहां अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम 29 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. इसके अलावा हल्के बादल छाए रहेंगे, तो वहीं गरज के साथ बारिश होगी.
अयोध्या मौसम (Ayodhya Weather)
अयोध्या की बात करें, तो अधिकतम तापमान 41.5 रहने की संभावना है और न्यूनतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस रहेगा. यहां भी बादल छाए रहेंगे, जिससे शहर के लोगों को गर्मी से राहत मिलेगा.
मेरठ मौसम (Meerut Weather)
मेरठ के लोगों का भी गर्मी से काफी बुरा हाल है. ऐसे में मौसम विभाग का कहना है कि यहां का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहेगा, तो वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इसके साथ ही एक या दो बार बारिश हो सकती है.
आगरा मौसम (Agra Weather)
ताजनगरी आगरा का अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां भी आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे, जिससे बारिश के आसार हैं.