मौसम में हर दिन फेरबदल देखने को मिल रही है. मौसम विभाग के अनुसार, 17 और 18 अक्टूबर को दिल्ली में बारिश होने की संभावना है. दरअसल, 17 अक्टूबर को हल्की से मध्यम बारिश और 18 को हल्की बारिश हो सकती है. जिस वजह से तापमान में हल्की गिरावट आ सकती है. कल यानि मंगलवार को भी दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा रिकॉर्ड किया गया.
इसके अलावा, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती दबाव की वजह से केरल में अगले 5 दिनों तक भारी बारिश हो सकती है. कुछ जिलों में तो 20 सेंटीमीटर तक भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा, बारिश के साथ ही तेज हवा और समुद्र की लहरों में भी उछाल देखने को मिल सकता है. मछुआरों को भी अगले 5 दिनों तक केरल और लक्षद्वीप तटों पर ना जाने की हिदायत दी गई है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के मुताबिक जानते हैं आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान (Weather Forecast) -
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
अगले 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल के अधिकांश हिस्सों, गुजरात, महाराष्ट्र, ओडिशा और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी के लिए स्थितियां अनुकूल हैं.
उत्तरी अंडमान सागर के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. इसके प्रभाव में कल 13 अक्टूबर तक उसी क्षेत्र में एक कम दबाव का क्षेत्र विकसित हो सकता है. यह एक अच्छी तरह से चिह्नित कम दबाव वाले क्षेत्र में और तेज हो सकता है और 15 अक्टूबर तक दक्षिण ओडिशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश के तटों की ओर बढ़ जाएगा. एक और चक्रवात है परिसंचरण पूर्वी मध्य अरब सागर के ऊपर है.
एक पूर्व पश्चिम ट्रफ रेखा उत्तरी अंडमान सागर से तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण तेलंगाना, उत्तर आंतरिक कर्नाटक और दक्षिण महाराष्ट्र होते हुए मध्य पूर्वी अरब सागर के ऊपर बने हुए चक्रवाती परिसंचरण तक फैली हुई है. एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र मध्य पाकिस्तान और इससे सटे क्षेत्र पर बना हुआ है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान, केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. तमिलनाडु, तटीय कर्नाटक और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है.
मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, गंगीय पश्चिम बंगाल, तटीय ओडिशा, लक्षद्वीप, कोंकण और गोवा और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है. मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण गुजरात और बाकी पूर्वोत्तर भारत और मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश संभव है.