जुलाई माह शुरू हो गया है. किसानों ने भी अगेती खेती करने के लिए तैयारी शुरू कर दी है. मौसम में हो रहे लगातार परिवर्तन भी किसानों के लिए समस्या बने हुए है. किसी दिन बारिश हो रही है, तो किसी दिन धूल भरी आंधी चल रही है. मौसम विभाग के मुताबिक मुंबई में हुई भारी बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन गयी है. जलभराव की वजह से रेलवे सेवाएं भी बुरी तरह प्रभावित हो गयी है. विभाग के अनुसार अगले दो- तीन दिन भी ये सिलसिला जारी रहने की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में आइए मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक जानते है कि आने वाले 24 घंटे के दौरान देशभर के मौसम का हाल कैसा रहने वाला है -
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्सों और पश्चिम बंगाल के तटीय हिस्सों से सटे इलाकों पर दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. जिस वजह से मौसमी सिस्टम अगले 48 घंटों में तीव्र होने के साथ ही पश्चिमी/उत्तर-पश्चिमी दिशा की तरफ बढ़ेगा. अगर बात करे दक्षिणी गुजरात के तटीय हिस्सों और इससे सटे इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र भी सक्रिय हो गया है. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर और इससे सटे उत्तरी पाकिस्तान के कुछ जगहों से होते हुए एक पश्चिमी विक्षोभ निकलेगा. पंजाब से हरियाणा, उत्तर प्रदेश, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल से होते हुए बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्सों तक एक ट्रफ रेखा फैल गयी है. इसके साथ ही एक अन्य चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र असम और इससे सटे इलाकों पर बना गया है.
आने वाले 24 घंटों की मौसमी गतिविधियां
आने वाले 24 घंटों के दौरान ओडिशा, छत्तीसगढ़ और दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश के कई हिस्सों समेत गंगीय पश्चिम बंगाल, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, कोंकण-गोवा तट और तटीय कर्नाटक के कुछ भागों में भारी आंधी और गरज के साथ भारी बारिश आने की पूरी संभावना जताई जा रही है. इसके साथ ही पूर्वोत्तर राज्यों सहित केरल, महाराष्ट्र और दक्षिण-पश्चिमी मध्य प्रदेश और तेलंगाना के कई भागों में गरज के साथ हल्की बारिश होने के संभावना हैं. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक के कुछ स्थानों में हल्की बारिश हो सकती है. बिहार, झारखंड, पूर्वी राजस्थान और दक्षिणी गुजरात के हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना हैं. हालांकि उत्तरी राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में धूलभरी आंधी होने के पूरे आसार हैं.