जून माह का दूसरा सप्ताह शुरू हो गया है लेकिन गर्मी है की कम होने की नाम ही नहीं ले रही. तेज धूप की वजह से दिल्ली - एनसीआर समेत कई राज्यों में भयंकर गर्मी पड़ रही है. इसके वजह से लोगों का घर से बाहर निकलना दुर्भर हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिन तक गर्मी से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है. देश के कई जगहों पर पारा 46 डिग्री तक पहुँच सकता है.
देश भर में बने मौसमी सिस्टम (Weather System in India)
अगर बात करे दक्षिण पूर्व के अरब सागर और लक्षद्वीप के आस-पास के कुछ भागों पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना गया है. यह मौसम प्रणाली 4.5 किमी क्षेत्र तक फैली हुई है और भविष्य में इसका अधिक तीव्र होने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है. इसके अलावा एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र भी उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना और मराठवाड़ा के आस -पास के भागों में स्थित है. इसके साथ ही राजस्थान के पूर्वी हिस्सों और उससे सटे उत्तरी पश्चिम मध्य प्रदेश के निचले इलाकों में भी एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बन गया है. इसके साथ ही एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बंगाल के उत्तर पश्चिमी खाड़ी और गंगीय पश्चिम बंगाल के नजदीकी हिस्सों में शुरू हो गया है. जिस वजह से प्रणाली के कारण एक ऊपरी वायु ट्रफ रेखा पश्चिम बंगाल और झारखंड से लेकर बिहार के पूर्वी भागों तक फैल गई है. इसके साथ ही ऊपरी वायु प्रणाली के रूप में एक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू और कश्मीर के पूर्वी हिस्सों में स्थित है.
आने वाले 24 घंटों की पूरी मौसमी गतिविधियां (Tomorrow Weather movements)
आने वाले 24 घंटों के दौरान केरल, तटीय कर्नाटक, लक्षद्वीप समूह, अंडमान-निकोबार द्वीपों के कई हिस्सों में भारी बारिश होने के पुरे आसार है. इसके अलावा पूर्वोत्तर बिहार, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पूर्वोत्तर राज्यों, दक्षिणी छत्तीसगढ़, ओडिशा के साथ -साथ मध्य महाराष्ट्र, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में भी गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. इसके साथ ही तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, विदर्भ, हिमाचल, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू और कश्मीर में भी कुछ भागों में हल्की बारिश होने की पूरी संभावना है. अगर बात करे दक्षिणी पश्चिम मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी और गरज के साथ बारिश हो सकती हैं. इसके साथ ही गुजरात, विदर्भ और दक्षिणी जम्मू-कश्मीर के कई स्थानों के साथ पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पश्चिमी और मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में गर्मी जारी रहेगी. आने वाले 24 घंटों में देश के बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क ही रहेगा.