मौसम की जानकारी किसानों के लिए काफी महत्वपूर्ण होती है. उनकी फसलों के पैदावार के लिए बारिश अत्यंत जरूरी होता है. मई का महिना अंत हो चुका है और जून के महिने स कुछ राज्यों में मॉनसून दस्तक दे सकता है. वहीं इस बार मौसम वैज्ञानिकों ने अच्छी मॉनसून होने के संकेत दिए हैं. मॉनसून अच्छी होने से खरीफ की फसलों की पैदावार बेहतर हो सकती है. वहीं इन दिनों देश में चल रहे मौसम सिस्टम की बात करें तो अभी फिल्हाल गर्मी और बढ़ती लू से लोगों को राहत मिलती दिखाई नहीं पड़ रही है. आइये जानते हैं अगले 24 घंटे आपके राज्य में मौसम कैसा रहने वाला है.
कैसा रहा पिछले 24 घंटो में मौसम का हाल ?
देश के विदर्भ, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश के हिस्सों सहित चंडीगढ़, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और तेलंगाना की बात करें तो यहां लू का प्रकोप बना हुआ है. वहीं पूर्वोंत्तर राज्यों समेत सिक्किम, उप- हिमालयी पश्चिम बंगाल और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में गरज के साथ हल्कि से मथ्यम बारिश हुई है. इसके अलावा तमिलनाडु, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, और बिहार के कुछ भागों में हल्कि बारिश की संभावना बनी है. वहीं ओडिशा, दक्षिणी मध्य प्रदेश, विदर्भ, और राज्सथान के एक-दो स्थानों पर बारिश के आसार दिखे.
कैसा होगा अगला 24 घंटों का मौसम ?
आगे आने वाले 24 घंटों के मौसम गतिविधियों की बात करें तो मेघालय और त्रिपुरा में बारिश की गतिविधिया बढ़ सकती है. वहीं पूर्वोत्तर राज्यों समेत केरल, रॉयलसीमा, तटीय आंध्र प्रदेश और बिहार में छिटपुट वर्षा जारी रहने के आसार हैं। वहीं अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में मध्यम से भारी बारिश होने के आसार हैं. इसके अलावा दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक और आंतरिक तमिलनाडु के भागों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल और तेलंगाना में एक-दो स्थानों पर बारिश होने के आसार हैं। जबकि राजस्थान के भागों पर धूलभरी आंधी और गर्जना की गतिविधियां होने की सम्भावना है।
साभार: Skymetweather.com