75 एचपी रेंज में सबसे ताकतवर ट्रैक्टर, जो है किसानों की पहली पसंद हल्दी की खेती ने बदली इस किसान की किस्मत, आज है लाखों में कारोबार PMFBY: फसल खराब पर देश के कई किसानों को मिलता है मुआवजा, इस नंबर पर करें शिकायत खेती के लिए 32 एचपी में सबसे पावरफुल ट्रैक्टर, जानिए फीचर्स और कीमत एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! Guar Varieties: किसानों की पहली पसंद बनीं ग्वार की ये 3 किस्में, उपज जानकर आप हो जाएंगे हैरान!
Updated on: 3 May, 2020 12:13 PM IST

यह माह वैसे तो भीषण गर्मी का है और अब  इसका असर हमें देश के ज्यादातर राज्यों में देखने को भी मिल रहा है. लेकिन इसके बाद भी मौसम नए-नए रंग दिखाने से बाज नहीं आ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, जहां एक तरफ उत्तर भारत के कई राज्यों जैसे- मध्यप्रदेश, यूपी, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, हरियाणा और पंजाब आदि में भारी बारिश और ओलावृष्टि ने अपना कहर बरपा रहा है. तो वहीं कुछ प्रदेशों में पड़ रही भीषण गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा है. अगर बात करें, पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, बिहार हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तरी पंजाब कि तो वहां हल्की से मध्यम बारिश होने के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना बन रही हैं. इसके साथ ही उत्तर-पश्चिमी राजस्थान, हरियाणा के कुछ भागों और पूर्वी उत्तर प्रदेश में धूलभरी आंधी के साथ हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के अनुसार जानते हैं आने वाले 24 घंटों के दौरान मौसम का पूर्वानुमान-

देशभर में बने मौसमी सिस्टम

दक्षिणी अंडमान सागार पर बना निम्न दबाव का क्षेत्र अगले 24 घंटों में घरे निम्न दबाव का क्षत्र बन सकता है. उसके पश्चात अगले 24 घंटों में यह डिप्रेशन बन सकता है. इस बीच एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी अफगानिस्तान और उससे सटे पाकिस्तान पर पहुँच गया है. दक्षिण असम के ऊपर हवा के निचले स्तर पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. एक अन्य चक्रवाती सिस्टम उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों जबकि एक चक्रवाती सिस्टम दक्षिणी मध्य प्रदेश पर बना है. इस सिस्टम से दक्षिणी तमिलनाडु तक एक ट्रफ बना हुआ है.

पिछले 24 घंटों में कैसा रहा मौसम

बिहार, पश्चिम बंगाल, तटीय ओडिशा और केरल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो बार भारी बौछारें देखने को मिलीं.आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र और अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह के कुछ हिस्सों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई. झारखंड, आंतरिक ओडिशा, दक्षिण-पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ के कुछ हिस्सों, पूर्वोत्तर भारत और उत्तरी पंजाब में कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई.

आगामी 24 घंटों का मौसमी पूर्वानुमान

अगले 24 घंटों के दौरान देश के पूर्वी और उत्तरी हिस्सों में बारिश बढ़ने वाली है. पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, बिहार के पूर्वी भागों, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तरी पंजाब में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने के आसार हैं. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, केरल, तटीय और आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की जा सकती है. उत्तर-पश्चिमी राजस्थान, हरियाणा के कुछ हिस्सों और पूर्वी उत्तर प्रदेश में धूलभरी आँधी के साथ हल्की बारिश हो सकती है. ओडिशा और मध्य महाराष्ट्र में छिटपुट जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है.अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह पर तेज़ हवाओं के साथ मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं.

English Summary: Today's Weather: Chances of rain along with dust storm in these states of Haryana, Punjab and Rajasthan!
Published on: 03 May 2020, 12:16 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now