मई के पहले दिन से ही गर्मी से लोगों को काफी राहत की सांस मिली है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक उत्तर भारत के कई राज्यों को हीटवेव और लू (heatwave and heat wave) का सामना नहीं करना पड़ेगा. आपको बता दें कि आने वाले कुछ दिनों के लिए भारत के कई राज्यों में आंधी-तूफान और बारिश की संभावना जताई जा रही है.
दिल्ली में आज का मौसम (Delhi weather today)
मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिल्ली में मौसम सुहाना रहेगा और साथ ही आने वाले कुछ दिनों तक हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. बता दें कि आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री तक रहेगा. इसके अलावा लखनऊ और राजस्थान में भी न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 40.0 डिग्री तक रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, कुछ दिनों तक इन राज्यों में हीटवेव (heatwave) की चेतावनी नहीं है.
भारत के इन राज्यों में होगी बारिश (It will rain in these states of India)
IMD के अनुसार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, कर्नाटक, बिहार, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों में बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में तेज बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है. साथ ही कटक और भुवनेश्वर में बारिश के साथ आंधी तूफान चलने की भी संभावना जताई जा रही है, जिसके चलते मौसम विभाग ने लोगों को सुरक्षित रहने की चेतावनी दी है. मुंबई शहर में आज के दिन बादल छाए रहेंगे और वहीं अगर हम तापमान की बात करें, तो न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक रह सकता है.
ये भी पढ़े : इस गर्मी में आपको 'लू' से बचाएगी प्याज !
शिमला में बारिश का कहर जारी (Rain continues in Shimla)
जहां उत्तर भारत में हल्की बारिश हो रही है. वहीं हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में तेज बारिश से लोग परेशान है. सूत्रों के मुताबिक, शिमला के कई गांव के घरों में बारिश का पानी घुस रहा है.
लोगों का कहना है, कि पानी घरों में इतना घुस गया है कि दीवारों में भी दरार आ गई है. जिन लोगों के घर कच्चे थे उनके घर बारिश के कारण टूट गए है. मौसम विभाग ने हिमाचल के कई शहर में बारिश के लिए अलर्ट जारी है.