मौसम के मिजाज में एक बार फिर से बदलाव देखने को मिल सकता है. दरअसल मौसम विभाग ने आज झारखंड, बिहार, बंगाल, ओडिशा और छत्तीसगढ़ समेत देश के कई इलाकों में बारिश होने की बात कही है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के अनुसार जानते हैं दिल्ली, यूपी और हरियाणा समेत देश के अन्य हिस्सों में आगामी 24 घंटों के दौरान कैसा रहेगा मौसम-
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
ओडिशा और इससे सटे भागों पर बना निम्न दबाव का क्षेत्र अब कमजोर हो गया है और चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के रूप में दक्षिणी तटीय ओडिशा के पास है. इस सिस्टम से एक ट्रफ उत्तरी दिशा में बिहार तक तो एक अन्य ट्रफ दक्षिणी दिशा में तमिलनाडु के तटों तक बनी है. उत्तरी अंडमान सागर पर जल्द ही एक नया मौसमी सिस्टम विकसित हो सकता है. 9 अक्टूबर के आसपास इसके निम्न दबाव में और 11-12 अक्टूबर तक डिप्रेशन बनने की संभावना है. विपरीत चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र राजस्थान पर बना हुआ है. दक्षिण-पश्चिम मॉनसून समूचे राजस्थान से विदा हो गया है. गुजरात के कुछ हिस्सों से कल ही मॉनसून ने अलविदा कहा और उत्तर प्रदेश तथा मध्य प्रदेश के कुछ और भागों से पीछे हट गया.
अगले 24 घंटों के दौरान संभावित मौसम पूर्वानुमान
अगले 24 घंटों के दौरान असम, मेघालय, गंगीय पश्चिम बंगाल, तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश कई जगहों पर जबकि भारी बारिश एक-दो स्थानों पर जारी रहने के आसार हैं. पूर्वोत्तर भारत के बाकी हिस्सों के साथ-साथ बिहार, झारखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, रायलसीमा, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. दिल्ली समेत उत्तरी भारत के सभी भागों में मौसम साफ और शुष्क ही बना रहेगा.