देश के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग मौसम का मिजाज देखने को मिल रहा है. पहाड़ों पर लगातार बर्फबारी हो रही है, तो वहीं मैदानी इलाकों में बारिश होने से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इस दौरान मौसम विभाग की तरफ से एक नया अपडेट आया है.
मौसम विभाग का कहना है कि देश के 4 राज्यों में 11 से 13 जनवरी तक भारी बारिश होगी. इनमें बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा का नाम शमिल है.
इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में कोहरे और मावठे की बारिश का अनुमान लगाया गया है. इसके साथ ही आईएमडी (IMD) ने कई राज्यों में यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किए हैं. बता दें कि दिल्ली में बारिश की स्थिति पर भी अपडेट जारी किया है.
इन 4 राज्यों में भारी बारिश का अनुमान (Heavy rain forecast in these 4 states)
मौसम विभाग की मानें, तो देश के पूर्वी क्षेत्र में एक पश्चिमी विक्षोभ आने का अनुसाम लगाया जा रहा है. यह पश्चिमी विक्षोभ देश के मध्य और पूर्वी भागों में आगे बढ़ेगा. इससे भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा ओडिशा के लिए 11 और 12 जनवरी तक का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, आज यानि 11 जनवरी को ओलावृष्टि हो सकती है.
ये खबर भी पढ़ें: देश के इन राज्यों में अगले कुछ घंटों में होगी बारिश और बढ़ेगी ठंड, पढ़ें पूरी खबर
आईएमडी ने दी चेतावनी (IMD warns)
आईएमडी द्वारा 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया गया है, तो वहीं बेहद खराब मौसम होने की चेतावनी दी गई है. इस दौरान सड़क, रेल बंद होने और बिजली आपूर्ति में रुकावट जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इस कारण बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के लिए 11 से 13 जनवरी तक येलो अलर्ट जारी किया है.
17 जनवरी तक बारिश नहीं (No rain till january 17)
अगर देश की राजधानी के मौसम का अनुमान लगाया जाए, तो बारिश में काफी कमी आएगी. वहीं, आज यानि 11 से 17 जनवरी के बीच बारिश नहीं होगी, क्योंकि आगे कोई पश्चिमी विक्षोभ नहीं है. इसके साथ ही बादल छंटने से पारा नीचे आ जाएगा. इसके अलावा पश्चिमी हिमालय व उससे सटे मैदानी राज्यों जैसे राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में जारी बारिश थम जाएगी.