देश के ज्यादातर राज्यों में ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, 12 दिसंबर से तापमान में कमी होने के साथ ही मौसम में ठंड बढ़ जाएगी. दूसरी तरफ पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का असर भी उत्तर प्रदेश, दिल्ली समेत कई राज्यों के मौसम पर पड़ेगा और ठंड बढ़ जाएगी. वहीं सुबह के समय कोहरा का काफी असर हो रहा है. जिसके चलते दिखना भी कम हो गया है. अगर प्रदूषण की बात करें, तो बुधवार को सुधार होने के बाद एक बार फिर से प्रदूषण लेवल बिगड़ने लगा है.
इसके अलावा राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी धीरे-धीरे ठंड का कहर बढ़ने लगा है. कुछ हिस्सों में पारा 5 के नीचे पहुंच गया है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में ठंड और ज्यादा बढ़ जाएगी. इसके साथ शीतलहर चलने की भी संभावना बनी हुई है. पहाड़ी इलाकों की बात करें, तो जम्मू-कश्मीर में पिछले दिनों से हुई बारिश और बर्फबारी का असर अभी भी देखने को मिल रहा है. दिन में मौसम साफ रहने के बाद शाम तक कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कई जिलों में न्यूनतम तापमान तो शून्य डिग्री से नीचे चल रहा है.
मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में मौसम साफ रह सकता है. तो आइए आपको निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के मुताबिक, देशभर के राज्यों के मौसम का पूर्वानुमान बताते हैं.
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
-
जम्मू-कश्मीर और आसपास के इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है.
-
एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र महाराष्ट्र तट के पास पूर्व मध्य अरब सागर के ऊपर बना हुआ है.
-
एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के ऊपर बना हुआ है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
-
अगले 24 घंटों के दौरान, तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है
-
पश्चिमी हिमालय पर छिटपुट हल्की बारिश और बर्फबारी संभव है.
-
भारत के गंगा के मैदानी इलाकों में मध्यम से घना कोहरा संभव है.
-
अगले 2 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री और गिरावट आ सकती है.