देश के ज्यादतर राज्यों में हर पल मौसम परिवर्तन (Weather Change) देखने को मिल रहा है. कभी उमस भरी गर्मी हो रही है, तो कभी मध्यम से भारी बारिश ऐसे में ज्यादातर लोग गर्म-सर्द व जुकाम, बुखार और गले में इन्फेक्शन जैसी समस्याओं के शिकार हो रहे हैं. लेकिन बदलते मौसम का सिलसिला अभी भी थमता नहीं दिख रहा है. इसके अलावा जम्मू कश्मीर में भी पिछले कुछ मिनटों में 2 बार भूकंप के झटके महसूस किए गये हैं.
मौसम विभाग के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 29-30 अगस्त को हल्की बारिश हो सकती है. अगर मानसून की वापसी की बात करें तो 1 से 7 सितंबर में दक्षिण पश्चिम में मानसून की वापसी होने की संभावना है.
तो वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और वाराणसी समेत कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इसके साथ ही 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं. अगर बात करें झारखंड कि तो वहां अब लोगों को बारिश से थोड़ी राहत मिल सकती है. हालांकि कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर (Skymet Weather) के अनुसार जानते हैं, आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान (Weather Forecast Update)
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
-
कम दबाव का क्षेत्र दक्षिण-पूर्वी पाकिस्तान और इससे सटे दक्षिण-पश्चिम राजस्थान के कुछ हिस्सों पर बना हुआ है. संबद्ध चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 7.6 किमी तक फैला हुआ है.
-
दक्षिण झारखंड और आसपास के क्षेत्रों में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र औसत समुद्र तल से 4.5 तक बना हुआ है.
-
मॉनसून की ट्रफ रेखा पाकिस्तान के दक्षिण-पूर्व और उससे सटे दक्षिण-पश्चिम राजस्थान, पिलानी, बरेली, गोरखपुर, पटना, खड़गपुर, दीघा से होते हुए पूर्व दक्षिण पूर्व की ओर बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्व की ओर जा रही है.
-
दक्षिण तमिलनाडु और आसपास के क्षेत्र में औसत समुद्र तल से लगभग 5.8 किमी ऊपर सर्कुलेशन बना हुआ है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
-
अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु के हिस्से, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
-
नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम सहित पूर्वोत्तर भारत में बारिश की गतिविधियां तेज हो सकती हैं. इन क्षेत्रों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है.
-
पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, पूर्वी मध्य प्रदेश, पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, विदर्भ के कुछ हिस्सों, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल, रायलसीमा, आंध्र प्रदेश और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है.
-
पश्चिम मध्य प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र के शेष हिस्सों, जम्मू कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और लद्दाख में हल्की बारिश संभव है.
-
पंजाब, हरियाणा और दक्षिण राजस्थान में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश संभव है.