खेती में बारिश की एक अहम भूमिका है, इसलिए किसानों को बारिश का इंतजार भी रहता है, लेकिन अब उत्तर प्रदेश के किसानों का इंतजार खत्म होने वाला है. बता दें कि यूपी के किसान खेती करने के लिए कई दिनों से बारिश का इंतजार कर रहे थे.
इसके चलते अब मौसम विभाग ने आज यानी 20 जुलाई, 2022 से लेकर अगले कुछ दिनों तक बारिश की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग का कहना है कि आज से 23 जुलाई, 2022 के बीच पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लेकर पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में आंधी चल सकती है. इसके साथ ही बारिश हो सकती है. बता दें कि यूपी के अलग-अलग इलाकों में उमस भरी गर्मी से लोग परेशान थे, जिसके चलते लोगों को अच्छी बारिश का इंतजार है.
इन राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार, यूपी के मथुरा, आगरा, बिजनौर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, रामपुर, मुरादाबाद और आसपास के इलाकों में भारी बारिश हो सकती है, जिसके लिए विभाग की तरफ से ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है.
इन राज्यों में पूरे हफ्ते होगी बारिश
राजधानी लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर, गोरखपुर और मेरठ समेत कई इलाकों में बारिश हो सकती है. यह सिलसिला अगले 23 जुलाई तक जारी रह सकता है. IMD का मानना है कि यूपी के विभिन्न इलाकों में इस हफ्ते बारिश हो सकती है.
Weather Alert: कई राज्यों में भारी बारिश को लेकर IMD का अलर्ट, यूपी-बिहार में मौसम बदलने का इंतजार
कहां-कहां हो सकती है बारिश
इसके अलावा आगरा, अलीगढ़, मुरादाबाद, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली, जौनपुर, बलिया, गाजीपुर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हाथरस, बहराइच, मैनपुरी, इटावा, अमरोहा, औरैया, पीलीभीत, बरेली, शाहजहांपुर, जालौन, झांसी, संभल, हरदोई, फिरोजाबाद, बदायूं के आसपास के इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई है.