पिछले कुछ दिनों से देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी के चलते लोगों को चिपचिपाती गर्मी व लू का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटों में देशभर के कई राज्यों में मानसून सक्रिय हो सकता है. ये ही नहीं IMD ने अगले कुछ दिनों तक महाराष्ट्र व अन्य कई राज्यों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है.
दिल्ली में आज होगी बारिश (It will rain in Delhi today)
दिल्लीवासियों के लिए मौसम विभाग ने राहत की खबर दी है. दरअसल, मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन दिनों तक दिल्ली व उसके आस-पास सट्टे इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है. पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के लोग उमस व भीषण गर्मी को झेल रहे थे. लेकिन अब दिल्ली में गरज के साथ बारिश से उन्हें राहत की सांस मिलेगी. अगर हम दिल्ली के तापमान की बात करें तो दिल्ली में न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. आज पूरे दिन दिल्ली के कई इलाकों में बादल छाए रहेंगे.
असम में बाढ़ का कहर (Flood havoc in Assam)
जहां देशभर में भीषण गर्मी से लोगों का बुरा हाल है. वहीं दूसरी और असम इन दिनों बाढ़ के संकट से गुजर रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, भीषण बाढ़ ने असम के कई इलाकों में भयानक तबाही मचाई है, जिससे राज्य के लगभग 11 जिले बाढ़ से प्रभावित है और अब तक 190 लोगों की मौत हो चुकी है. बाढ़ के कारण राज्य के 14,402 हेक्टेयर से अधिक किसानों के खेतों में जलमग्न है और 620 से अधिक गांव पानी में हैं. बाढ़ से लोगों को राहत पहुंचाने के लिए राज्य के अधिकारी लगभग 173 राहत शिविर चला रहे हैं.
देश के इन राज्यों में होगी बारिश (It will rain in these states of the country)
अगले 24 घंटे में देश के कई राज्यों को भीषण गर्मी व हीटवेव (heatwave) की स्थिति में राहत देखने को मिलेगी. मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले 24 घंटे में तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, मध्य प्रदेश. गोवा, गुजरात और कर्नाटक के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है.
इसके अलावा मौसम विभाग का यह भी कहना है कि, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, केरल, असम और उत्तर प्रदेश में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश देखने को मिल सकती है.