भारत के कई राज्यों में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है, दिल्ली समेत कई राज्यों में लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है. आज यानी बुधवार, 29 मई 2024 को उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के मुंगेशपुर में अब तक का सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया है. इतिहास में पहली बार दिल्ली में 52 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान दर्ज किया गया है. दिल्ली के मुंगेशपुर में 52.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. वहीं, कुछ इलाकों में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहा है.
आपको बता दें, उत्तरी दिल्ली के नरेला और मुंगेशपुर में एक दिन पहले अधिकतम तापमान 50 डिग्री के पार दर्ज किया गया था. मुंगेशपुर उत्तरी पूर्वी दिल्ली के इलाके में आता है, यहां अब तक की सबसे तेज गर्मी पड़ी है. यह दिल्ली का एक बाहरी इलाके में स्थित गांव है, जोकि कनॉट प्लेस से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर है. आज जवाहर नवोदय विद्यालय में स्थित मौसम केंद्र ने देश का अब तक सबसे अधिक तापमान दर्ज किया है.
आज जवाहर नवोदय विद्यालय में स्थित मौसम केंद्र ने देश का अब तक सबसे अधिक तापमान दर्ज किया है. दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर तापमान दर्ज किया गया है.
दिल्ली के इन इलाकों में सबसे अधिक तापमान
दिल्ली समेत पूरे उत्तर भार के लोग प्रचंड गर्मी का सामना कर रहे हैं, लेकिन राजधानी के मुंगेशपुर, नरेला, नजफगढ़, जाफरपुर, आयानगर और पूसा जैसे इलाकों में गर्मी के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए है. कल यानी मंगलवार को भी दिल्ली के इन इलाकों में 50 डिग्री सेल्सियस के आसपास तापमान दर्ज किया गया था. भीषण गर्मी से लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का भी अधिक सामना करना पड़ रहा है.
दिल्ली में कब होगी बारिश?
आईएमडी ने 31 मई, एक और दो जून को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और बारिश की संभावना जताई है. 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है.