कोहरा और शीत लहर के बाद अब देश के कई हिस्सों में बारिश होने संभावना जताई जा रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, 3 से 5 फरवरी के बीच देश के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है. विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के लोगों को शीत लहर से निजात मिल सकती है. हालाँकि विभाग ने बुधवार से शुक्रवार के मध्य देश के विभिन्न भागों में बारिश होने की आशंका ज़ाहिर की है.
ये है बारिश की वजह
आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में कहा कि अफगानिस्तान में पश्चिमी विक्षोभ के कारण चक्रवात के हालात बन रहे हैं. वहीं मध्य पाकिस्तान के साथ ही देश के पश्चिमी राजस्थान में भी चक्रवात की स्थिति बन रही है. मौसम में इस बदलाव के कारण उत्तर-पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र के साथ ही उत्तर पश्चिमी मैदानी भागों और मध्य भारत के प्रभावित होने की संभावना है. यहां 2 फरवरी की मध्य रात से 5 फरवरी के बीच बर्फ़बारी, बारिश, ओले गिरने, बिजली कड़कने की आशंका जताई जा रही है.
किन राज्यों में कब बारिश
अपने पूर्वा अनुमान में विभाग ने कहा कि जम्मू कश्मीर में 3 फरवरी, हिमाचल प्रदेश में 4 फरवरी को बर्फबारी और बारिश हो सकती है. वहीं देश के मैदानी क्षेत्रों में तीन से पांच फरवरी के बीच बारिश होने की संभावना है. मध्य प्रदेश में 4 से 5 फरवरी के बीच बारिश की आशंका है. जबकि पूर्वी यूपी, झारखंड और बिहार में 6 फरवरी को बारिश होने का अनुमान है.