उत्तर भारत के बाद अब मानसून ने दक्षिण की ओर अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. बारी बारिश के चलते दक्षिण के कई राज्यों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो रही है. तो वहीं मौसम विभाग की मानें, तो अभी भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. उधर दिल्ली में मौसम में कुछ बदलाव देखने को मिल रहा है. मंगलवार को भी राजधानी में बादल छाए रहेंगे.
दक्षिण भारत में रेड अलर्ट
इस वक्त बेंगलुरु में बारिश का वजह से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. आने वाले कुछ और दिनों तक आम आदमी को राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. इसी बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग ने केरल के इडुक्की, तिरुवनंतपुरम, पठानमथिट्टा और कोल्लम जिलों में 'रेड अलर्ट' और कई अन्य पड़ोसी जिलों को 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है. मौसम विभाग ने मंगलवार और बुधवार के लिए तमिलनाडु पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग स्थानों में भारी बारिश की भी संभावना जाहिर की है.
दिल्ली में छाए रहेंगे बादल
जहां एक तरफ बारिश के कारण देश के कुछ राज्य जलमग्न हैं, तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में आज भी लोगों को गर्मी से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. हालांकि, तापमान में थोड़ी कमी देखने को जरूर मिली है. इसके साथ ही राजधानी में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने के संभावना है. तो वहीं मौसम विभाग की मानें, तो आज भी दिल्ली में बादल छाए रहेंगे.
यह भी पढ़ें : Today Weather Update: देश के इन राज्यों के तापमान में आएगी गिरावट, जानें मौसम का ताजा अपडेट
इन राज्यों में बारिश के आसार
मंगलवार को देश के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई गई है. केंद्र शासित प्रदेश लक्ष्यद्वीप व अंडमान निकोबार में बारिश के आसार हैं, तो वहीं जम्मू- कश्मीर, लद्दाख, महाराष्ट्र व झारखंड में भी बादलों के जमकर बरसने की संभावना बताई गई है. इसके अलावा दक्षिण भारत के अधिकतर हिस्सों में भी भारी बारिश की संभावना है.