भारत के कई राज्यों में मानसून की एंट्री से पहले मौसम का मिजाज बदल रहा है. मानसून के चलते गुजरात-केरल, छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में हल्की बारिश की गतिविधियां लगातार जारी हैं. देखा जाए तो पिछले कुछ दिनों से उत्तर भारत में बारिश होने से चिलचिलाती गर्मी से लोगों को राहत की सांस मिली है. आपको बता दें कि, आने वाले कुछ दिनों तक भारत के कई राज्यों में हीटवेव (heat wave) की चेतावनी नहीं है.
कुछ दिन दिल्ली में छाए रहेंगे बादल
मौसम विभाग की ताजा अपडेट के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों तक दिल्लीवासियों के लिए गर्मी से राहत की खबर है. मौसम विभाग का कहना है कि, राजधानी में आने वाले कुछ दिनों तक आसमान में बादल छाए रहेंगे. वहीं दिल्ली में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. यह भी बताया जा रहा है कि, दिल्ली व इसके आस-पास के सटे इलाकों में मौसम का यह बदलाव कुछ दिनों तक लगातार जारी रहेगा.
भारत के इन राज्यों में होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, आज और कल बिहार, झारखंड व केरल में हल्की बारिश और आंधी तूफान चलने की संभावना जताई जा रही है. वहीं केरल में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश व आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया गया है. अगर हम तापमान की बात करें, तो पटना में आज न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस से लेकर 38 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
इन राज्यों में रहेगा अधिकतम तापमान
मौसम विभाग की मानें तो आज उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हो सकती है और वहीं कई हिस्सों में आसमान साफ रहेगा. यह भी बताया जा रहा है कि, यूपी और कई अन्य राज्यों में तापमान में वृद्धि देखने को मिल सकती है. IMD की रिपोर्ट के मुताबिक, लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 26 डिग्री से लेकर अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है.
वहीं यूपी के गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस से लेकर 38 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना जताई जा रही है. भोपाल में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और मुंबई में आज न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के साथ आसमान साफ रहने की आशंका है.