राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कल रात पड़ी बारिश की वजह से मौसम में ठंडक का असर बढ़ गया है. तो वहीं मौसम विभाग ने ज्यादातर राज्यों में कंपा देने वाली ठंड पड़ने के साथे–साथ मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना जताई है.
विभाग का कहना है कि मौसम में यह बदलाव वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (Western Disturbance) की वजह से आएगा. जिस वजह से दिल्ली, यूपी, राजस्थान, बिहार समेत कई राज्यों में बारिश हो सकती है. जिसके चलते आम जन जीवन अस्त –व्यस्त हो सकता है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के मुताबिक जानते हैं, आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
-
पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और उससे सटे इलाके पर बना हुआ है.
-
एक प्रेरित चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पश्चिमी राजस्थान के ऊपर बना हुआ है.
-
उत्तरी बांग्लादेश और आसपास के इलाकों में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.
-
निचले स्तरों पर एक ट्रफ रेखा दक्षिण मध्य बंगाल की खाड़ी से उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है.
पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में हुई मौसमी हलचल
पिछले 24 घंटों के दौरान, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा छाया रहा.
पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति देखी गई.
पूर्वोत्तर भारत और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हुई.
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में छिटपुट हिमपात के साथ हल्की बारिश हुई.
पंजाब के उत्तरी हिस्सों, उत्तरी हरियाणा, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों सहित बिहार और पश्चिम बंगाल में हल्की बारिश हुई.
केरल में एक या दो स्थानों पर हल्की से बहुत हल्की बारिश हुई.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
-
अगले 24 घंटों के दौरान, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश और गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात हो सकता है.
-
22 और 23 जनवरी को तीव्रता बढ़ सकती है और उस अवधि के दौरान पश्चिमी हिमालय राज्यों में कई स्थानों पर मध्यम बारिश और हिमपात के साथ एक दो स्थानों पर भारी हिमपात हो सकता है.
-
पंजाब के कुछ हिस्सों और राजस्थान के कई हिस्सों में, उत्तर और पश्चिम मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों, उत्तर प्रदेश के पश्चिम और मध्य भागों, पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश संभव है.
-
22 जनवरी तक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में बारिश की तीव्रता बढ़ सकती है. 23 जनवरी को बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में कई जगहों पर बारिश की गतिविधियां होंगी.
-
गंगीय पश्चिम बंगाल, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और तटीय ओडिशा में हल्की बारिश संभव है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में मध्यम से घना कोहरा संभव है.