मौसम में हो रही हलचल ने लोगों को परेशान कर रखा है. मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज यानि गुरुवार को बारिश होने और शुक्रवार को पारा गिरने की भी संभावना जताई गई है, जिस वजह से राजधानी में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है. राजधानी में बुधवार को न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22.5 डिग्री तक दर्ज किया गया. अगर बात करें, राजधानी के वायु प्रदूषण की तो इसमें अभी भी सुधार देखने को नहीं मिला है. इसके अलावा पहाड़ी इलाकों में पड़ रही बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ने लगी है.
कई जिलों में तो पारा काफी गिर गया है. मौसम विभाग के अनुसार, आज पश्चिम यूपी के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. जिसके चलते कई हिस्सों में आसमान में बादल छाए रहेंगे और तो कई जगहों पर हल्की बारिश ही सकती है. तो आइए आपको निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के मुताबिक, देशभर के राज्यों के मौसम का पूर्वानुमान बताते हैं.
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
-
पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान और आसपास के इलाके के ऊपर बना हुआ है.
-
एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र हरियाणा और आसपास के क्षेत्र पर बना हुआ है.
पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में हुई मौसमी हलचल
पिछले 24 घंटों के दौरान, जम्मू कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश और हिमपात हुआ.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
-
अगले 24 घंटों के दौरान, जम्मू कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात होने का अनुमान है. उत्तराखंड में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है.
यह खबर भी पढ़ें : Today’s Weather News: 15 से 17 दिसंबर तक इन राज्यों में हो सकती है हल्की बारिश के साथ बर्फबारी
-
तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें गिर सकती हैं.
-
पंजाब, हरियाणा, पूर्वोत्तर राजस्थान, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है.
-
अगले दो दिनों के दौरान उत्तर पश्चिमी भारत के न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा.
-
पूर्वोत्तर भारत में सुबह के समय मध्यम कोहरा संभव है.