अगस्त के मौसम में बारिश और उमस का सिलसिला जारी रहता है. इस बीच देश के उत्तरी-पूर्व से लेकर दक्षिणी इलाकों में लगातार तेज़ और मध्यम बारिश हो रही है. राजस्थान, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल जैसे अन्य राज्यों में 17 अगस्त तक बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.
आईएमडी के अनुसार, 16 से 19 अगस्त तक पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, कोंकण, गोवा, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर मध्य महाराष्ट्र, पश्चिम मध्य प्रदेश, गुजरात और उड़ीसा में बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान लगाया गया है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मानसून ट्रफ बीकानेर, कोटा और सागर से होता हुआ उत्तरी छत्तीसगढ़, बालासोर और फिर दक्षिण-पूर्व से होकर बंगाल की खाड़ी की ओर जा रहा है. वहीं दक्षिण गुजरात से महाराष्ट्र तट तक ट्रफ रेखा बनी हुई है.
ऐसे में ख़ासकर छत्तीसगढ़ और झारखंड सहित अन्य राज्यों के किसानों को खेती में काफी मदद मिल सकेगी. इस बार बारिश आने की देरी से किसानों में चिंता फैली हुई थी, लेकिन मानसून के इस रुख से उन्हें काफी शांति मिल रही है.
दी वेदर चैनल के मुताबिक, आज के दिन गुजरात और राजस्थान में छिटपुट बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. वहीं लद्दाख में हल्की बारिश और बर्फबारी पड़ सकती है.
इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गोवा और अंडमान और निकोबार में छिटपुट बारिश होने की संभावना है.
पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तेलंगाना, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, केरल, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में छिटपुट बारिश की संभावना है.
स्कायमेट वेदर के मुताबिक, आइए जानते हैं अगले 24 घंटों में मौसम की गतिविधियां
- मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और कोंकण और गोवा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
- मराठवाड़ा, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और लद्दाख में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
- छत्तीसगढ़ के पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों, ओडिशा, महाराष्ट्र, राजस्थान के शेष हिस्से, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, पंजाब, हरियाणा, तटीय आंध्र प्रदेश और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश संभव है.
- दिल्ली, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा के शेष हिस्सों, कर्नाटक और रायलसीमा में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश संभव है.