मौसम का मिजाज हर दिन नया रूप दिखा रहा है ऐसे में लोग गर्मी से परेशान होना शुरू हो गए हैं क्योंकि कई हिस्सों में गर्मी ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है, तो कई राज्यों में अभी से प्री-मानसून (Pre-Monsoon) जैसे हालात देखने को मिल रहे हैं. जिस वजह से गर्मी से थोड़ी राहत महसूस की जा सकती है क्योंकि हल्की बारिश की वजह से मौसम थोड़ा खुशनुमा बना हुआ है. अभी भी मौसम विभाग ने बारिश का दौर हल्का जारी रहने की संभावना जताई है. तो आइये जानते हैं स्काईमेट एजेंसी (Skymet Agency) द्वारा मौसम की ताजा अपडेट (Latest weather update) इस लेख में....
देशभर में मौसम प्रणाली का क्या हाल है?
मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार, अगर विदर्भ और आसपास के क्षेत्र की बात करें तो वहां पर एक चक्रवाती हवाओं (Cyclonic Winds) का क्षेत्र अभी सक्रिय हुआ है. जिस वजह से दक्षिण आंतरिक कर्नाटक तक एक ट्रफ रेखा (Trough Line) जा रही है.
आने वाले कुछ घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधियां
अगर हम अगले 24 घंटों के मौसम की बात करें तो पश्चिमी हिमालय (Western Himalayas) पर हल्की से मध्यम बारिश (Rain) और गरज (Thunderstorm)के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है.
असम (Assam), सिक्किम (Sikkim), अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh), आंतरिक कर्नाटक (Karnataka), दक्षिण मध्य महाराष्ट्र (South Central Maharashtra) और लक्षद्वीप (Lakshdweep) के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश (Rainfall) की संभावना है.
इसके अलावा हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) , उत्तराखंड (Uttarakhand) और जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) के ऊपरी हिस्सों में बर्फबारी (Snowfall) होने की संभावना जताई गई है.
दक्षिण छत्तीसगढ़ (South Chhattisgarh), तेलंगाना (Telangana) और मराठवाड़ा (Marathwada) , आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh), तमिलनाडु (Tamil Nadu) और केरल (Kerala) में कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक- दो स्थानों पर भारी बारिश (Heavy Rainfall) हो सकती है.
अगर बात करें, हरियाणा (Haryana), पंजाब (Punjab) और पूर्वी राजस्थान (Eastern Rajasthan) की तो वहां के भी कुछ हिस्सों में हल्की बारिश (Rain) और गरज (Thunderstorms) के साथ छींटे पड़ सकते हैं.
ऐसी ही मौसम सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए जुड़े रहें कृषि जागरण हिंदी वेबसाइट के साथ...