देशभर में मानसून का दूसरा फेज जारी है. ऐसे में कई राज्यों में जोरदार बारिश हो रही है, तो वहीं कई राज्यों में बारिश होने की वजह से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. अगर हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों की बात करें, तो यहां भारी बारिश ने लोगों के जन जीवन को अस्त-व्यस्त कर रखा है.
इसके साथ ही दिल्ली में हल्की बारिश ही दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग की मानें, तो आज, 26 अगस्त 2022 को राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने वाला है, तो वहीं अधिकतम तापमान 36 डिग्री रह सकता है. इसके साथ ही तेज हवाएं भी चल सकती हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले पांच से छह दिनों में दिल्ली में आम तौर पर बादल छाए रहने और बहुत हल्की बारिश की भविष्यवाणी की है.
उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम?
अगर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बात करें, तो आज न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहेगा, तो वहीं अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इसके अलावा लखनऊ में बादलों का डेरा रहने की संभावना जताई गई है. वहीं, गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री रहेगा. इसके साथ ही गाजियाबाद में बारिश का पूर्वानुमान नहीं है.
जल्द लौट जाएगा मानसून
माना जा रहा है कि सितंबर के पहले सप्ताह में दक्षिण-पश्चिम मानसून का वापसी हो सकती है, जो सामान्य तिथि से लगभग एक पखवाड़ा पहले होगा. इधर झारखंड की बात करें, तो कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्जे की जा रही है. वहीं, मध्य प्रदेश में एक बार फिर बारिश हो सकती है. ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर (Skymet Weather) के मुताबिक जानते हैं, आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान (Weather Forecast Update)
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों की बात करें, तो इस दौरान उत्तर प्रदेश, पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश, उत्तरी छत्तीसगढ़, तटीय और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
Heavy Rain alert: इन राज्यों के लोग हो जाएं सावधान! मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट
इसके साथ ही तमिलनाडु, रायलसीमा, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, असम के कुछ हिस्सों, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र और कोंकण और गोवा में हल्की बारिश संभव है. वहीं, पश्चिमी मध्य प्रदेश और गुजरात में एक या दो जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है.