दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में आज मानसून दस्तक दे सकता है और आज जमकर बारिश भी हो सकती है. वहीं दिल्ली में सुबह 7 बजे के बाद से बारिश शुरू भी हो गई है. हालांकि मौसम के मिजाज में हो रहे बदलाव ने लोगों की दिक्कतें बढ़ा दी है. कहीं गर्मी अपना कहर बरपा रही है, तो कहीं बारिश से बाढ़ जैसे हालत बन गए हैं. अगर मानसून की बात करें, तो दक्षिण-पश्चिम मानसून सोमवार को अपने आखिरी पड़ाव में पड़ने वाले जैसलमेर और गंगानगर जिलों तक पहुंच गया है. वहीं भारी बारिश और ख़राब मौसम की वजह से हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा हवाई अड्डे की सभी उड़ानों को रद्द करने के साथ-साथ हेली टैक्सी तथा हवाई टैक्सी भी बंद कर दी गई है.
बादल फटने और भारी बारिश के कारण हिमाचल के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. मौसम विभाग ने हिमाचल और जम्मू कश्मीर के लिए अलर्ट भी जारी किया है. वहीं देश के तीन बड़े राज्यों (राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश) में आकाशीय बिजली गिरने से लगभग 57 लोगों की जान चली गई. ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के मुताबिक जानते हैं आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
कम दबाव का क्षेत्र उत्तर आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा तट से सटे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी पर बना हुआ है. संबद्ध चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई तक फैला हुआ है. राजस्थान के पश्चिमी भाग से पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, दक्षिण छत्तीसगढ़, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के उत्तरी तट से होते हुए एक निम्न दबाव की रेखा पश्चिमी मध्य बंगाल की खाड़ी पर बने हुए निम्न दबाव तक जा रही है. राजस्थान के मध्य भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तरी पाकिस्तान और इससे सटे क्षेत्र पर बना हुआ है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान, पश्चिमी हिमालय, उत्तरी पंजाब के कुछ हिस्सों, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, केरल, गुजरात के कुछ हिस्सों, दक्षिण पश्चिम और दक्षिण मध्य प्रदेश, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान और दक्षिण छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक स्थानों पर कुछ देर के लिए तेज बारिश हो सकती है.
पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान के शेष हिस्सों, हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों, दिल्ली, बिहार के कुछ हिस्सों, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, उत्तरी छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा, तमिल नाडु और लक्षद्वीप में हल्की बारिश हो सकती है.