देश के ज्यादातर राज्यों में एक बार फिर से ठंड का सितम बढ़ने लगा है. देखा जाए तो बीते कल दिल्ली, हरियाणा और अन्य कई राज्यों में हल्की से भारी बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. ऐसे में IMD का कहना है कि आज बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में सामान्य से 1-3 डिग्री सेल्सियस नीचे और सामान्य से ऊपर सामान्य से ऊपर बना रह सकता है. साथ ही पंजाब के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 7-12 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.
वहीं, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की बारिश होने के आसार जताए गए हैं. ऐसे में आइए मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई ताजा अपडेट के मुताबिक, भारत में आज का मौसम कैसा रहने वाला है. इसके बारे में जानते हैं-
इन इलाकों में बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के दौरान जम्मू, कश्मीर, लद्दाख में हल्की से भारी बारिश के साथ बर्फबारी पड़ने की चेतावनी जारी की है. इस दौरान गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है. पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, दिल्ली आदि में हल्की/मध्यम छिटपुट से लेकर काफी व्यापक वर्षा होने की संभावना है. अरुणाचल प्रदेश में हल्की/मध्यम छिटपुट से लेकर काफी व्यापक वर्षा/बर्फबारी की संभावना है.
इसके अलावा 01 फरवरी, 2024 यानी की आज पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़-दिल्ली में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज और ठंडी सतही हवाएं चलने की संभावना है. 02 फरवरी के दौरान मेघालय, नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर और त्रिपुरा में छिटपुट होने की चेतावनी है.
घने कोहरे की चेतावनी
IMD की रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब के कुछ हिस्सों में सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. 02 फरवरी को हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली में भी घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है. उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में सुबह के समय घने से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. अनुमान है कि अगले 5 दिनों के दौरान देश के किसी भी हिस्से में कोल्ड डे की स्थिति की संभावना नहीं है.
ये भी पढ़ें: पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा और अन्य कई राज्यों बारिश की चेतावनी जारी, जानें अपने शहर के मौसम का हाल
दिल्ली में गिरा तापमान
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते कल यानी की बुधवार के दिन हल्की से भारी बारिश होने से सर्दी में एक बार फिर से बढ़ोतरी देखने को मिली है. अनुमान है कि आज भी दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.