मानसून (Monsoon) ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. दक्षिण-पश्चिम मॉनसून आज मुंबई पहुंच सकता है. मुंबई महानगर क्षेत्र और कोंकण क्षेत्र में आज से 12 जून के बीच भारी बारिश की संभावना है. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई और उसके निकटवर्ती इलाकों में मंगलवार को सुबह बारिश होने से लोगों को गर्मी से काफी हद तक राहत मिली.
मौसम विभाग ने इसे मानसून से पहले की बारिश बताया है. आने वाले कुछ घंटों में केरल, तमिलनाडु, पूर्वी बिहार और झारखंड के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. उत्तर प्रदेश और दक्षिण गुजरात के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के मुताबिक जानते हैं, आगमी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान (Weather Forecast)-
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
मध्य पाकिस्तान के ऊपर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण-पूर्वी राजस्थान पर बना हुआ है. एक ट्रफ रेखा उत्तर प्रदेश के मध्य भागों से बांग्लादेश तक फैली हुई है. वहीं एक अन्य ट्रफ रेखा पूर्वी बिहार से लेकर पश्चिम बंगाल होते हुए आंतरिक ओडिशा तक फैली हुई है. एक ट्रफ रेखा महाराष्ट्र तट से केरल तट तक फैली हुई है. 11 जून तक बंगाल की उत्तरी खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा के उत्तरी तट, गंगीय पश्चिम बंगाल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और कोंकण और गोवा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. तेलंगाना, तटीय कर्नाटक, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, विदर्भ और दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है.
केरल, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, पूर्वी बिहार और झारखंड के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. उत्तर प्रदेश और दक्षिण गुजरात के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है.