मई का आधा माह समाप्त होने को है, लेकिन गर्मी का भीषण कहर अभी भी जारी है. तेज तपती धूप से लोगों के पसीने छूट रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार, आज का मौसम (Today's weather) उत्तर भारत के इलाकों में दिन भर लोगों को भीषण गर्मी की मार झेलनी पड़ेगी. पिछले कुछ दिनों से भारत के कई राज्यों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक बना हुआ है.
दिल्ली में गर्मी का कहर जारी (Heat wave continues in Delhi)
आपको बता दें कि, आज भी दिल्ली में आग बरसाती गर्मी का कहर जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. बढ़ते तापमान को देखते हुए. IMD ने दिल्ली वालों के लिए ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है और साथ ही लू चलने और भीषण गर्मी पड़ने की चेतावनी जारी की गई है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.
ये भी पढ़े : गर्मी के प्रभाव को देखते हुए दिल्ली में हीटवेव जारी, कुछ राज्यों में अगले 5 दिनों तक होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश के भी कई जिलों में आज 48 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना जताई जा रही है. हरियाणा में अधिकतम तापमान 46.8 डिग्री सेल्सियस, छत्तीसगढ़ में भी अधिकतम तापमान 45.5 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. 16 मई के बाद से भारत के कई राज्यों को भीषण गर्मी के कहर से थोड़ी राहत देखने को मिलेगी. जिसके बाद से ही तापमान में गिरावट को दर्ज किया जाएगा.
इन राज्यों में होगी बारिश (It will rain in these states)
आमतौर पर केरल व उसके आस-पास के सटे इलाके में मानसून का आगमन (Monsoon Update) 1 जून से होता है. लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक, आज बिहार-झारखंड के कई जिलों में लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना है. बताया जा रहा है कि इन राज्यों के जिलों में आज बारिश होने की संभावना है.
यह भी बताया जा रहा है कि दक्षिणी पश्चिमी में आज से लेकर 27 मई तक बारिश की पहली फुहार आने की संभावना है और साथ ही पुरुलिया, पश्चिम बर्दवान, बीरभूम और बांकुड़ा जिले में हल्की बारिश के साथ 30-50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है.