PM-KISAN: पीएम मोदी ने जारी की 20वीं किस्त, 9.7 करोड़ किसानों को मिले ₹20,500 करोड़ - ऐसे करें अपना स्टेटस चेक Success Story: गेंदा फूल की जैविक खेती से किसान कमा रहा लाखों, सालाना आमदनी 30 लाख रुपये से ज्यादा! 8 अगस्त तक दिल्ली, यूपी और राजस्थान समेत इन राज्यों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान फसलों की नींव मजबूत करती है ग्रीष्मकालीन जुताई , जानिए कैसे? Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं Paddy Variety: धान की इस उन्नत किस्म ने जीता किसानों का भरोसा, सिर्फ 110 दिन में हो जाती है तैयार, उपज क्षमता प्रति एकड़ 32 क्विंटल तक
Updated on: 15 April, 2024 3:24 PM IST
मानसून सीजन 2024 (Image Source: Freepik)

Monsoon Season 2024: भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मानसून सीजन 2024 को लेकर अपना अनुमान जारी किया है. आईएमडी ने भविष्यवाणी कि है की इस बार मानसून सीजन में सामान्य से अधिक बारिश होगी. IMD ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी. आईएमडी ने कहा कि मॉनसून की बारिश सामान्य से अधिक रहने का अनुमान है. यह अनुमान 104% तक जताया गया है.

मध्यम रहेगी अल-नीनो की स्थिति

आईएमडी ने बताया कि इस साल अल-नीनो की स्थिति मध्यम रहेगी. अल-नीनो धीरे-धीरे कमजोर होगा और मॉनसून की शुरुआत तक न्यूट्रल हो जाएगा. मौसम विभाग के मुताबिक मॉनसून की शुरुआत से ला-नीना एक्टिव हो जाएगा जो कि अल-नीनो के विपरीत प्रभाव देखाता है.

मौसम विभाग ने बताया है कि अल-नीनो के प्रभाव को रोकने में इंडियन डायपोल ओशन (आईओडी) सक्रिय रहेगा. इससे बारिश की अच्छी मात्रा देखने को मिलेगी. देश के कुछ पूर्वी और अन्य हिस्सों को छोड़कर, इस बार बारिश सामान्य से अधिक होने की संभावना है. अच्छी बारिश के लिए आईओडी का पॉजिटिव होना जरूरी माना जा रहा है. मौसम विभाग ने अग्रिम कहा है कि दक्षिण-पश्चिम के प्रदूषकों से बढ़ने पर आईओडी सक्रिय होगा और इससे बारिश बढ़ेगी.

ये भी पढ़ें: Weather Update: देशभर में दिखा पश्चिमी विभोक्ष का असर, IMD ने इन राज्यों में जारी किया बारिश-ओलावृष्टि का अलर्ट, जानें मौसम का हाल

कितनी अधिक होगी बारिश?

आईएमडी के मुताबिक, इस साल 104 प्रतिशत तक बारिश होने का अनुमान है, जो सामान्य से अधिक है. आपको बता दें कि अगर मानसून में बारिश 90 प्रतिशत से कम हो तो इसे कम बारिश कहा जाता है. इसी तरह, 90 से 96 प्रतिशत बारिश सामान्य से कम, 96 से 104 प्रतिशत बारिश को सामान्य, 104 से 110 प्रतिशत बारिश को सामान्य से अधिक और 110 से अधिक को अधिक मॉनसूनी बारिश में दर्ज किया जाता है. मौसम विभाग ने कहा है कि केवल उत्तर-पश्चिम, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों को छोड़ दें तो सब जगह सामान्य से अधिक बारिश होगी.

सितंबर में होगी सबसे ज्यादा बारिश 

मौसम विभाग के अनुसार, मॉनसून के मौसम जून से सितंबर के मध्य 106 प्रतिशत बारिश हो सकती है. यह सामान्य से अधिक है. महीने के हिसाब से, इस साल मॉनसून के पहले महीने जून में लगभग 95 प्रतिशत बारिश होगी. जबकि जुलाई में 105 प्रतिशत बारिश होगी. फिर अगस्त में थोड़ी कम 98 प्रतिशत वर्षा होगी. इसके बाद सबसे अधिक बारिश की उम्मीद सितंबर महीने में 110 प्रतिशत तक है.

English Summary: Monsoon Season 2024 This year there will be more rainfall than normal in the monsoon season predicts IMD
Published on: 15 April 2024, 03:24 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now