देश के कई राज्यों में पहले से ही मानसून की बारिश हो रही थी, तो वहीं अब दिल्ली-एनसीआर में लगातार दूसरे दिन रिमझिम बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी और Heatwave से राहत पहुंचाई है. वहीं, कई राज्यों में प्री-मानसून की बारिश जारी है, जिससे वहां के किसानों को भी बड़ी राहत मिली है.
ऐसे में मौसम विभाग ने मानसून की ताजा स्थिति के बारे में जानकारी दी है. तो चलिए जानते हैं कि आपके राज्य में मानसून कब दस्तक देगा, लेकिन सबसे पहले देश के राजधानी दिल्ली के मौसम के बारे में जानते हैं...
राजधानी दिल्ली
दिल्ली-एनसीआर में लगातार दूसरे दिन बारिश की बूंदों ने लोगों को गर्मी से राहत पहुंचाई है. शुक्रवार तड़के सुबह 3:30 बजे से दिल्ली और नोएडा के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई, जिससे आज सुबह से मौसम सुहावना बना हुआ है. इस बीच मौसम विभाग ने आज शुक्रवार के लिए ‘ऑरेंज' अलर्ट जारी करते हुए मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने के साथ ही तेज हवाएं चलने के आसार जताए हैं.
ये भी पढ़ें: Monsoon Update: दिल्ली में बारिश, असम में भूस्खलन, मौसम को लेकर IMD का बड़ा अपडेट यहां जानें...
झारखंड का मौसम
झारखंड के कई जिलों में प्री-मानसून की बारिश बीते दिन देखने को मिली थी, जिससे वहां के किसानों को राहत मिली है. वहीं, मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में राज्य में मानसून के दस्तक देने की संभावना जताई है.
मानसून को लेकर मौसम विभाग की भविष्यवाणी
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत में अगले सप्ताह से मानसून की दस्तक हो सकती है. IMD ने कहा है कि 16 से 22 जून के बीच राजधानी दिल्ली, चंडीगढ़, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में हल्की से लेकर भारी बारिश के आसार हैं. इस बारिश के पीछे की वजह मौसम विभाग ने पश्चिम विक्षोभ को बताया है. वहीं मौसम विभाग ने इन राज्यों में 23 जून से मानसून की एंट्री की संभावना जताई है. ऐसे में देखा जाए, तो अब देशभर में जल्द ही मानसूनी बारिश के बौछाड़े पड़ने शुरू हो जाएंगे. इसके बाद तापमान में हल्की गिरावट के साथ लू और भीषण गर्मी से राहत मिलना तय है.
IMD ने जारी किया अलर्ट
खास करके पहाड़ी राज्यों के लिए मौसम विभाग ने भारी बारिश की वजह से भूस्खलन और पहाड़ खिसकने की चेतावनी जारी करते हुए लोगों से बारिश के दिनों में पहाड़ की यात्रा ना करने की सलाह दी है. मौसम विभाग की मानें, तो अगले 3 महीने तक पहाड़ों में रूक-रूककर हल्की से भारी बारिश का दौर जारी रहेगा.