भारत में भीषण गर्मी और लू का कहर थम नहीं रहा है, लेकिन बहुत जल्दी ही गर्मी के बढ़ते प्रकोप से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग के मुताबिक, इस बार समय से पहले मानसून का आगमन किसान भाइयों पर मेहरबान हो सकता है. देखा जाए तो फरवरी के बाद से ही गर्मी ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया था.
आपको बता दें कि, आज सुबह से ही दिल्ली के लोगों को गर्मी में राहत देखने को मिल रही है. लेकिन मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली समेत कई राज्यों में आज हीटवेव (heatwave) की चेतावनी जारी की गई है. अगर तापमान की बात करें तो आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. इसके अलावा IMD ने दिल्ली-NCR के कई इलाकों में आज आंधी-तूफान चलने की भी आशंका जताई है.
भारत के इन राज्यों में हीटवेव की चेतावनी
मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले कुछ दिनों के लिए उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में भीषण लू चलने की संभावना है और साथ ही इन राज्यों में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस से लेकर 43 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
इन राज्यों में होगी बारिश
आने वाले कुछ दिनों के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम-मेघालय, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में मौसम विभाग ने बारिश होने की संभावना जताई है. यह भी बताया जा रहा है कि मेघालय, त्रिपुरा और मिजोरम में आने वाले दो दिनों तक भारी बारिश हो सकती है.
हांलांकि, मौसम विभाग ने केरल के करीब 6 जिलों: कोल्लम, पठानमथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, इडुक्की और एर्नाकुलम में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. ये ही नहीं केरल के कई जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
मॉनसून की दस्तक
आमतौर पर भारत में मानसून का आगमन (mansun ka aagman) 1 जून से होता है, लेकिन इस बार झुलसती गर्मी के बीच मौसम विभाग ने किसान भाइयों के लिए खुशखबरी दी है.
मौसम विभाग के मुताबिक, देश में बहुत जल्द मॉनसून दस्तक देने वाला है. यह भी बताया जा रहा है कि कुछ ही दिनों में अंडमान और निकोबार में मानसून की पहली बारिश हो सकती है.