राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में इस साल अब तक तापमान सामान्य से काफी नीचे रिकॉर्ड किया जा रहा था. इसकी वजह हम सभी जानते हैं कि उत्तर भारत में साल 2020 में प्री-मॉनसून वर्षा सामान्य से बहुत अधिक हुई है, जिसके कारण दिल्ली-एनसीआर में भी तापमान बढ़ने नहीं पाया. मार्च-अप्रैल या मई में जब भी तापमान में वृद्धि शुरू हुई, अचानक पश्चिमी विक्षोभ आए जिनके कारण पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक बारिश हुई, मौसम बदल गया और तापमान में फिर गिरावट आई. लंबे समय तक लू से राहत के बाद अब राजधानी दिल्ली में तापमान में वृद्धि शुरू हुई है. पिछले एक सप्ताह से दिल्ली-एनसीआर में बारिश नहीं हुई है जिसकी वजह से आसमान साफ और मौसम शुष्क बना हुआ है और तापमान बढ़ने लगा है. पिछले 24 घंटों के दौरान यानी 21 मई को दिल्ली-एनसीआर में सभी जगहों पर तापमान बढ़ते हुए सामान्य से ऊपर पहुंच गया. ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के अनुसार आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान -
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
चक्रवात अंपन अब कमजोर हो गया है और पूर्वोत्तर राज्यों पर निम्न दबाव के क्षेत्र के रूप में मौजूद है. एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान के ऊपर दिखाई दे रहा है. उत्तर प्रदेश के पूर्वी भागों में निचले स्तर पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. एक अन्य चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण-पूर्वी अरब सागर पर केरल के तटों के पास बना हुआ है.
पिछले 24 घंटों में कैसा रहा मौसम
बीते 24 घंटों के दौरान असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और केरल में मध्यम से भारी बारिश के साथ कुछ स्थानों पर मूसलाधार वर्षा रिकॉर्ड की गई. सिक्किम, पश्चिम बंगाल, लक्षद्वीप और दक्षिणी कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश हुई. मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में कुछ स्थानों पर लू का प्रकोप देखने को मिला.
आगामी 24 घंटों का मौसमी पूर्वानुमान
अगले 24 घंटों के दौरान असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड और मणिपुर में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश जारी रहने का अनुमान है. केरल और दक्षिणी-तटीय कर्नाटक में भी एक-दो स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. आंतरिक तमिलनाडु, कर्नाटक के शेष हिस्सों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, जम्मू कश्मीर, मुज़फ्फराबाद और गिलगित-बाल्टिस्तान में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश के आसार हैं. हिमाचल प्रदेश और पंजाब में भी एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है. राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के कुछ और हिस्सों पर हीट वेब का असर दिखाई देगा. तमिलनाडु और हरियाणा में एक-दो स्थानों पर लू चल सकती है.
ये खबर भी पढ़े : ऑनलाइन मिल रहा है लघु उद्योग-धंधों के लिए लोन !