Weather Updates Today: देश के पहाड़ी राज्यों के कई हिस्सों में इन दिनों जहां बर्फबारी देखने को मिल रही है, तो वहीं दक्षिण भारत के कई हिस्सों में अभी भी बारिश की गतिविधियां जारी है. जबकि दिल्ली-एनसीआर में सुबह और शाम कोहरे की चादर साफ देखी जा सकती है. ऐसे में चलिए जानते है कि आपके शहर में मौसम का हाल कैसा रहने वाला है.
जानिए, दिल्ली-एनसीआर के मौसम का हाल
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में सुबह और शाम जहां कोहरा देखने को मिल रही है तो वही अब यहां का मौसम पहले से ज्यादा सर्द हो गया है. हालांकि इसके साथ ही अच्छी खबर ये है कि अब यहां की हवा पहले से थोड़ी अच्छी हुई है. ऐसे में प्रदूषण की मात्रा कम होते ही 9 नवंबर से बंद स्कूलों को खोलने की घोषणा कर दी गई है. वहीं आज 8 नवंबर, गुरु नानक जयंती के दिन दिल्ली में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री रह सकता है.
ये भी पढ़ें: November Weather: वीकेंड के बाद दिल्ली की वायु गुणवत्ता में आया सुधार, इन राज्यों में बारिश के आसार
जानिए, बिहार-यूपी के मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भी इन दिनों सुबह हल्के कोहरे के साथ धुंध देखने को मिल रही है. हालांकि दोपहर में धूप खिलने की वजह से ज्यादा सर्दी नहीं पड़ रही है. आज राज्य की राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री रहने की संभावना है.
वही अगर बात बिहार के मौसम की करें तो मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि इस साल बीते साल के मुकाबले राज्य में ज्यादा ठंड पड़ सकती है.
जानिए, बाकि राज्यों के मौसम का हाल
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी लगातार तापमान में कमी देखने को मिल रही है. मौसम विभाग की मानें तो इन दोनों राज्यों में आने वाले कुछ दिनों में कड़कड़ाती ठंड के साथ बारिश देखने को मिल सकती है.
मौसम विभाग की मानें तो आज तमिलनाडु, केरल, तटीय आंध्र प्रदेश और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के कुछ स्थानों में हल्की तो कुछ स्थानों में मध्यम बारिश के आसार बन रहे है.
जबकि पंजाब, दक्षिण असम, मणिपुर, मिजोरम और तटीय कर्नाटक के एक या दो स्थानों में हल्की बारिश संभव है.
वही अगर बात पहाड़ी राज्यों के मौसम की करें तो आज जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है, इससे तापमान में और गिरावट होने की संभावना है जिससे ठंड बढ़ जायेगी.