मार्च का महीना (March 2022 Weather) शुरू होते ही उत्तर पश्चिमी भारत में कड़ाके की ठंड पड़ने से तापमान में इजाफ़ा देखने को मिला है. इन दिनों अधिक धूप के साथ, दिल्ली में मौसम साफ दिखाई दे रहा है. हालांकि, बादलों की परतों और बारिश से वसंत ऋतु के आगमन में बाधा आ रही है और मौसम विभाग (Weather Department) ने आने वाले दिनों में और बारिश की चेतावनी दी है.
क्या रहेगा उत्तर और पश्चिमी भारत का हाल (What will be the weather of North and West India)
इस सप्ताह के नवीनतम मौसम पूर्वानुमान (Latest weather forecast) के अनुसार, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और आसपास के मैदानी इलाकों में 3 मार्च तक बारिश की संभावना (Chance of rain till March 3) जताई है. साथ ही 6 मार्च से 8 मार्च तक भारी बारिश की भविष्यवाणी की है.
वहीं जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ जैसे राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आज व कल में रात के समय बारिश होने की सबसे अधिक संभावना है.
हालांकि बारिश का रोजमर्रे के तापमान पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा. आईएमडी के मासिक तापमान पूर्वानुमान (IMD Monthly Temperature Forecast) के अनुसार, मार्च के दौरान "पश्चिमी और मध्य भारत के कई हिस्सों में सामान्य से अधिक तापमान सबसे अधिक होने की संभावना है".
यह भी पढ़ें: Weather Today: पंजाब, हरियाणा, दिल्ली समेत इन राज्यों में बदलेगा मौसम का मिजाज
क्या रहेगा दक्षिण भारत का मौसम (What will be the weather of South India)
वहीं अगर दक्षिण भारत की बात करें तो, भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) के ट्वीट के अनुसार "03 से 05 मार्च के दौरान तमिलनाडु-पुडुचेरी-कराइकल में भारी वर्षा के साथ 04 मार्च को भी अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है. इसके अलावा, 04 और 05 मार्च को दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में भी भारी वर्षा हो सकती है.
कुल मिलाकर अगर भारत के मौसम के को देखते हुए हम ये कह सकते हैं कि आने वाले कुछ दिनों में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.