मौसम का मिजाज बदल रहा है. विभाग ने बेंगलुरु और कर्नाटक के तटीय इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. जिसके चलते कर्नाटक में अगले 3 दिनों तक भारी बारिश की संभावना हैं. इसके अलावा अगले कुछ घंटों में तमिलनाडू और इससे सटे दक्षिण के जिलों में भारी से अति भारी बारिश हो सकती हैं.
अगर बात करें, बिहार और झारखंड की तो वहां ठंड ने अपना असर बढ़ा दिया है. राजस्थान में भी पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के कारण पिछले कुछ घंटों में उदयपुर, चित्तौड़गढ़ समेत कई जिलों में भारी बारिश देखने को मिली. मौसम विभाग ने आज यानि शनिवार को भी राजस्थान के 15 जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के मुताबिक जानते हैं, आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
बंगाल की खाड़ी में बना डिप्रेशन उत्तरी तमिलनाडु तट को पार कर गया है और अब यह आंतरिक तमिलनाडु और रायलसीमा के आसपास के हिस्सों पर बना हुआ है. यह आज दोपहर या शाम तक कमजोर होकर गहरे निम्न दबाव में बदल जाएगा.
एक अन्य निम्न दबाव का क्षेत्र पूर्वी मध्य अरब सागर के ऊपर है और संबंधित चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक फैला हुआ है. यह तट से दूर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ेगा और एक गहरे निम्न में बदल सकता है.
मध्य अरब सागर के ऊपर कम दबाव के क्षेत्र से जुड़े चक्रवाती परिसंचरण से ट्रफ रेखा मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों तक उत्तरी महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात होकर गुजर रही है.
यह खबर भी पढ़ें : Today’s Weather Alert: अगले दो दिन देश के इन राज्यों में होगी भारी बारिश, जारी हुआ मौसम अलर्ट
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा के कुछ हिस्सों और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश संभव है. तमिलनाडु, केरल, तटीय कर्नाटक और कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के अलग-अलग हिस्सों में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी हो सकती है. मध्य प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा, तेलंगाना, दक्षिण छत्तीसगढ़, दक्षिण ओडिशा और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के साथ एक दो स्थानों पर मध्यम वर्षा संभव है.