मौसम परिवर्तन (Weather Change) ने लोगों के मुंह से उफ निकलवा दी है. पहले ठंड की वजह से तो अब गर्मी की वजह से...मार्च माह का अभी अंत भी नहीं हुआ और गर्मी ने अपना कहर बरपाना शुरू भी कर दिया.ऐसे में मौसम विभाग (Meteorological Department) ने भी उत्तर भारत (North India Weather) के ज्यादातर हिस्सों में भीषण गर्मी और लू (Heatwave Alert) को लेकर अलर्ट जारी किया है.
अगर मैदानी राज्यों (Ground States Weather Update) की बात करें, तो गुजरात,राजस्थान में लू की रफ्तार जारी है, वहीं अगर दिल्ली (Delhi Weather Update) की बात करें, तो दिन के समय गर्म हवाएं (Hot Wind) चल रही हैं और गर्मी का असर भी बढ़ रहा है. जिस वजह से दोपहर के समय लोगों की तादाद भी बाहर कम ही देखने को मिल रही है. इसके अलावा लोगों को गर्मी की वजह से घबराहट, थकावट, डिहाइड्रेशन आदि की समस्याएं भी हो रही हैं.अगर बात किसानों (Crop Weather Update) की करें, तो ऐसे ही गर्मी बढ़ती रही, तो सब्जियों की फसलों को नुकसान पहुंच सकता हैं.ऐसे में किसान फसल प्रबंधन को लेकर योजनाएं बना रहे हैं. वहीं पहाड़ी राज्यों (Hilly Areas Weather Update) की बात करें, तो हिमाचल में होली के बाद बारिश (Rain Forecast) और बर्फबारी (Snow Forecast) के आसार नजर आ रहे हैं.ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर (Skymet Weather) के अनुसार जानते हैं, आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान (Weather Forecast).
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
-
एक कम दबाव का क्षेत्र बंगाल की दक्षिण-मध्य खाड़ी और उससे सटे भूमध्यरेखीय हिंद महासागर के ऊपर बना हुआ है.
-
पूर्वी बांग्लादेश के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.
-
एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र झारखंड और आसपास के इलाकों पर बना हुआ है.
पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में हुई मौसमी हलचल
-
पिछले 24 घंटों के दौरान, केरल में हल्की से मध्यम बारिश हुई है.
-
बाकी देश में शुष्क मौसम रहा.
-
पश्चिम और दक्षिण राजस्थान के कई हिस्सों तथा गुजरात और पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भीषण लू से लू की स्थिति देखी गई.
-
कोंकण के एक या दो इलाकों में लू चल रही है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
-
अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और केरल में हल्की बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है.
-
पश्चिम और दक्षिण राजस्थान के कुछ हिस्सों, पश्चिमी मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में लू चल सकती है.