जनवरी माह की शुरुआत हो चुकी है और मौसम में हर दिन नए-नए बदलाव देखने को मिल रहे है. जिसकी वजह से लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई भागों में घना कोहरा छाया रहने की उम्मीद है. इसके साथ ही आने वाले कुछ दिनों में देश के इन राज्यों जैसे हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पश्चिमी मध्य प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ने के साथ –साथ हल्की बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है. इस घने कोहरे की वजह से कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं. इसके साथ ही विदर्भ, मराठवाड़ा, तेलंगाना, झारखंड, ओडिशा, उत्तरी आंतरिक तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक के कई भागों में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के अनुसार जानते है आगामी 24 घंटों के मौसम पूर्वानुमान के बारे में….
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और इससे सटे जम्मू कश्मीर के पास बन गया है. इसके प्रभाव से विकसित हुआ चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र हरियाणा और इससे सटे उत्तर-पूर्वी राजस्थान पर पहुँच गया है. इसके साथ ही उत्तरी गुजरात पर भी एक सर्कुलेशन बन गया है. एक ट्रफ इन दोनों सिस्टमों को जोड़ रही है. एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तरी ओडिशा और इससे सटे भागों पर है। इस सिस्टम से झारखंड और उत्तर प्रदेश होते हुए हरियाणा तक एक ट्रफ बन गई है.
आने वाले 24 घंटों के दौरान संभावित मौसम गतिविधियां
आने वाले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के कई भागों में बारिश और बर्फ़बारी होने की संभावना है. इसके साथ ही पंजाब में भी कहीं-कहीं बारिश हो सकती है.हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली में छिटपुट जगहों पर हल्की वर्षा देखने को मिल सकती है. मध्य प्रदेश के कई हिस्सों, विदर्भ, मराठवाड़ा, तेलंगाना, झारखंड, ओडिशा, उत्तरी आंतरिक तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है. उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने के आसार हैं.