मानसून तेजी से देश के ज्यादातर राज्यों में अपना मिजाज बदल रहा है. कहीं बारिश की वजह से लोगों को उमस से राहत मिल रही है, तो कहीं गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है. मौसम विभाग ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में कम दबाव वाला (Low Pressure) क्षेत्र बन रहा है. जिस वजह से अगले कुछ घंटों में भारी बारिश हो सकती है. भारतीय मौसम विभाग ने 19 और 20 सितंबर को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, ओडिशा और केरल में बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है. इसके अलावा अगले कुछ घंटों में पश्चिमी मध्य प्रदेश, असम, बिहार, गंगीय पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के अनुसार जानते हैं आने वाले 24 घंटों के दौरान मौसम का पूर्वानुमान-
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
तेलंगाना और इससे सटे भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. मानसून ट्रफ का पश्चिमी सिरा हिमालय के तराई क्षेत्रों पर है. जबकि पूरब में यह बरेली, सुल्तानपुर, गया, बरहमपुर होते हुए मणिपुर तक बनी हुई है. उत्तर-पूर्वी उत्तर प्रदेश से पूर्वी मध्य प्रदेश के बीच एक ट्रफ रेखा बनी हुई है. एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और इससे सटे भागों पर दिखाई दे रहा है. बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिमी भागों पर तमिलनाडु के तटीय भागों के पास भी एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम पर भी एक चक्रवाती सिस्टम दिखाई दे रहा है.
आगामी 24 घंटों का मौसमी पूर्वानुमान
अगले 24 घंटों के दौरान अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह, तटीय कर्नाटक, दक्षिणी कोंकण गोवा, विदर्भ, मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों, बिहार के कुछ हिस्सों, पूर्वी उत्तर प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और ओडिशा में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं. पूर्वोत्तर भारत, दक्षिणी मध्य प्रदेश, दक्षिणी छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, रायलसीमा और केरल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। गुजरात में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें गिरने की संभावना हैं. आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, लक्षद्वीप और उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश संभव है.