देश में ज्यादातर हिस्सों में हो रही भारी बारिश और भूस्खलन (Land Slide) की वजह से लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों में दिल्ली एनसीआर समेत हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, झारखंड और उड़ीसा में भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा पंजाब, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश में 26 और 27 अगस्त को कुछ जगहों पर बादलों की गर्जन के साथ मध्यम बारिश हो सकती है. ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी (Weather Agency) स्काइमेट के अनुसार जानते हैं आने वाले 24 घंटों के दौरान मौसम का पूर्वानुमान (Weather Forecast)-
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान और इससे सटे भागों पर बना निम्न दबाव का क्षेत्र पश्चिमी दिशा में बढ़ रहा है. जल्द ही यह कमजोर हो जाएगा. इस बीच बंगाल की खाड़ी से उठा नया निम्न दबाव का क्षेत्र पश्चिमी तथा उत्तर-पश्चिमी दिशा में बढ़ने वाला है. यह सिस्टम अगले 4 घंटों के भीतर ही और प्रभावी होकर गहरे निम्न दबाव में तब्दील हो जाएगा. मॉनसून की अक्षीय रेखा इन दोनों सिस्टमों को जोड़ रही है और राजस्थान में अजमेर, ग्वालियर, वाराणसी और जमशेदपुर पर है.
ये खबर भी पढ़े: Weather Update: देश के इन राज्यों में 26 से 28 अगस्त तक भारी बारिश होने की संभावना, जारी हुआ 'Orange Alert'
आगामी 24 घंटों का मौसमी पूर्वानुमान
अगले 24 घंटों के दौरान ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल में मध्यम से भारी के साथ कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश की संभावना है. बिहार के पूर्वी हिस्सों, झारखंड, छत्तीसगढ़, सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश, दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान और गुजरात के कच्छ क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है. जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, आंतरिक तमिलनाडु, कोंकण और गोवा के साथ-साथ आंध्र प्रदेश के रायलसीमा और उत्तरी तटीय इलाकों और तेलंगाना में कुछ कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम मॉनसून वर्षा के आसार हैं. पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश के बाकी हिस्सों और आंतरिक महाराष्ट्र के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है.