इस वर्ष मानसूनी बारिश (Monsoon Rain) अगस्त माह में अनुमान से ज्यादा हुई तो वहीं सितंबर माह में काफी कम हुई. हालांकि, इस बार मानसून सीजन (Monsoon season) थोड़ा लंबा चला है और अभी इसके थोड़े और समय तक सक्रिय रहने की संभावना है. मौसम विभाग (Weather Department) के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून करीब 2 हफ्तों की देरी से 28 सितंबर के आसपास उत्तर पश्चिम भारत के चरम हिस्सों से वापस लौटने को तैयार दिख रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा है कि महाराष्ट्र से इसका निकास सामान्य से कुछ जगहों पर थोड़ा विलंबित हो सकता है. इसके अलावा मानसून गुजरात, राजस्थान, जम्मू और कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड हिमाचलप्रदेश, पश्चिम उत्तर प्रदेश और पूर्वी यूपी और पश्चिम मध्य प्रदेश के कई हिस्सों से 1 अक्टूबर तक वापसी कर लेगा. जबकि पुणे और मुंबई कि बात करें तो वहां से मानसून अक्टूबर के दूसरे हफ्ते के अंत तक वापस लौट सकता है. अगर अगले 24 से 48 घंटों के मौसम की बात करें तो उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में कई हिस्सों पर मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के अनुसार जानते हैं आने वाले कुछ घंटों के दौरान मौसम का पूर्वानुमान-
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
निम्न दबाव का क्षेत्र आगे बढ़ते हुए बिहार के पूर्वी हिस्सों पर पहुँच गया है। इसके साथ ही बना चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई पर है.मॉनसून की अक्षीय रेखा इस समय जालंधर, अंबाला, सहारनपुर, सुल्तानपुर से निम्न दबाव के क्षेत्र के मध्य और पूर्वोत्तर में असम, मेघालय तथा नागालैंड तक बनी है. उत्तर-पूर्वी बिहार से झारखंड होते हुए ओडिशा तक एक ट्रफ रेखा बनी है. मध्य महाराष्ट्र से कोमोरिन क्षेत्र तक भी एक ट्रफ बना हुआ है. एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में जम्मू कश्मीर के करीब पहुँचने वाला है। यह सिस्टम पाकिस्तान और इसके मध्य भागों पर है.
आगामी 24 घंटों का मौसमी पूर्वानुमान
अगले 24 घंटों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश जारी रहने की संभावना है. गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु और मराठवाडा में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती. केरल, दक्षिण-पश्चिमी मध्य प्रदेश, जम्मू कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, बिहार के कुछ हिस्सों और विदर्भ के कुछ क्षेत्रो में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. गुजरात और शेष महाराष्ट्र में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है.