सितंबर माह अब खत्म होने की कगार पर है और मानसून (Monsoon) भी अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है इसके बावजूद भी देश के कई भागों में भारी बारिश (Heavy Rain) की संभावना बनी हुई है, खासकर दक्षिण हिस्सों में, भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आने वाले 70 से 72 घंटे में तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, इसके साथ ही रायलसीमा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में अगले 3 दिन के लिए मौसम विभाग (Weather Department) ने भारी बारिश का अलर्ट (Weather Alert) जारी किया है. अगर बात करें, राजधानी दिल्ली, हरियाणा और पंजाब कि तो वहां मौसम साफ और शुष्क बना रहेगा. ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट (Skymet) के अनुसार जानते हैं आने वाले 24 घंटों के दौरान मौसम का पूर्वानुमान (Weather Forecast)-
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
पश्चिमी राजस्थान से दक्षिण-पश्चिम मॉनसून 2020 की वापसी के लिए किसी भी समय स्थितियाँ अनुकूल बन सकती हैं और इसकी वापसी की घोषणा हो सकती है. पूर्वी बिहार और इससे सटे उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल तथा सिक्किम पर पहले से ही एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. मॉनसून की अक्षीय रेखा इस समय अमृतसर, सोनीपत, बरेली, वाराणसी, पटना, हजारीबाग और दिघा होते हुए उत्तरी बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है. गंगीय पश्चिम गांगल से लेकर बंगाल की खाड़ी के पश्चिमी मध्य भागों से होते हुए तमिलनाडु के तटीय हिस्सों तक एक ट्रफ बनी है.
आगामी 24 घंटों का मौसमी पूर्वानुमान
अगले 24 घंटों के दौरान अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह में हल्की से मध्यम बारिश के बीच एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. पूर्वोत्तर भारत, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा देखने को मिल सकती है. दूसरी ओर पश्चिम बंगाल, केरल, दक्षिणी मध्य प्रदेश, ओडिशा, गुजरात और कोंकण गोवा क्षेत्र में कुछ जगहों पर हल्की वर्षा के आसार हैं. उत्तर-पश्चिम भारत के राज्यों में मौसम पूरी तरह से साफ और शुष्क बना रहेगा. तापमान में हल्की वृद्धि के चलते दिन में गर्मी बढ़ सकती है. बिहार, झारखंड, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल और दक्षिणी गुजरात के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश संभव है.