Cyclone Dana Tracker: भारत के कई राज्यों से मानसून की विदाई हो गई है, लेकिन अब भी कुछ राज्य ऐसे हैं जहां मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है. इसके अलावा, मौसम विभाग की ओर से कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है, इसका कारण बंगाल की खाड़ी में बना गंभीर चक्रवाती तूफान ‘दाना’ है. यह तुफान 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तट की तरफ बढ़ रहा है. विभाग के अनुसार, 24 की शाम से 25 अक्टूबर की सुबह तक यह तूफान ओडिशा और पश्चिम बंगाल सागर द्वीप के बीच पहुंच सकत है. आईएमडी ने इस चक्रवाती तूफान को लेकर चेतावनी जारी की है.
यहां टकराएगा दाना तूफान
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, ओडिशा के पुरी और पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप तक का पूर्वी तट चक्रवाती तूफान ‘दाना’ से प्रभावित हो सकता है. बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने गहरे दबाव का क्षेत्र चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है. 25 अक्टूबर की सुबह पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप और ओडिशा के पुरी के बीच तटों से यह चक्रवाती तुफान टकरा सकता है. आईएमडी के अनुसार, इस दौरान हवाओं की स्पीड 110 से 120 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है.
ये भी पढ़ें: देश के कई राज्यों में आज भारी बारिश का अलर्ट, तेज हवाएं और तूफान की संभावना!
‘दाना’ का इन राज्यों में दिखेगा असर
विभाग के मुताबिक, चक्रवाती तूफान ‘दाना’ के टकराने से 24 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल, 25 अक्टूबर को पूर्व-पश्चिम मेदिनीपुर और 24 अक्टूबर को परगना और झाड़ग्राम के विभिन्न स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. आईएमडी ने 24 और 25 अक्टूबर को कोलकाता, हावड़ा, हुगली, परगना, पुरुलिया और बांकुरा के अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
भारी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, केंद्रपाड़ा, कटक, नयागढ़, कंधमाल और गजपति के विभिन्न हिस्सों में तूफान और बिजली गिरने के साथ बहुत भारी बारिश हो सकती है. विभाग ने बालासोर, जाजपुर, भद्रक, अंगुल, कालाहांडी, रायगढ़ा, कोरापुट, ढेंकनाल, बौध, मल्कानगिरी, मयूरभंज और क्योंकि के विभिन्न हिस्सों में आंधी, भारी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है.
मछुआरों के लिए चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार, 23 से 25 अक्टूबर के दौरान मछुआरों से समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी है. विभाग ने ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों पर 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई है.