गर्मी (heatwave) का प्रकोप झेल रहे लोगों को कुछ राहत मिल चुकी हैं, क्योंकि बीते दो दिन से शाम के समय ठंडी हवा चलने लगी है. वहीं, राजधानी दिल्ली (Delhi weather) के कुछ भागों में तेज लू (heatwave) के थपेड़े पड़े हैं, तो कुछ भागों में बादल छाए हैं, जिससे मौसम में थोड़ी नमी आ गई है.
IMD Alert
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के कुछ भाग में बादल छाए रहेंगे. इसके चलते बूंदाबांदी (rain alert) की संभावना है. हालांकि, रायपुर में हीटवेव का अलर्ट जारी है. इसके अलावा कई जिलों में येलो अलर्ट भी जारी है. अनुमान है कि बस्तर में 21 अप्रैल से बारिश होने सकती है. आइए अब निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर (Skymet Weather) के अनुसार आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान (Weather Forecast) जानते हैं...
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
लद्दाख और आसपास के इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है जो पूर्व दिशा में आगे बढ़ रहा है. एक और पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान के पूर्वी हिस्से पर है. उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.
पिछले 24 घंटों के दौरान मौसमी हलचल
इसके साथ ही गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और जम्मू कश्मीर में ऊपरी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई. असम, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और नागालैंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई. हरियाणा और राजस्थान के कुछ हिस्सों में अलग-अलग हल्की बारिश के साथ धूल भरी आंधी चली.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के मौसम की बात करें, तो उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश के साथ उसी स्थान पर भारी बारिश हो सकती है.
ये खबर भी पढ़ें: भारत में अप्रैल 21, 2022 का मौसम पूर्वानुमान, तीन दिन इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
पश्चिमी हिमालय, केरल, कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी या गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं.