Delhi Weather Update: अक्टूबर महीने का लगभग आधा महीना बीतने वाला है लेकिन अभी भी दिल्ली के लोगों का दोपहर में पसीना छूट रहा है. हालांकि सुबह और रात के वक्त हल्की सी ठंड का अहसास होने लगा है. ऐसे में मौसम विभाग ने अगले एक हफ्त में दिल्ली का मौसम ठंडा होने की संभावना जताई है. विभाग के अनुसार, इस दौरान तेजी से तापमान नीचे जाएगा और गर्मी से लोगों को राहत मिल सकेगी.
आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में जानें, दिल्ली में कब से ठंड की शुरूआत होने वाली है?
आज दिल्ली का मौसम
आईएमडी के अनुसार, आज राजधानी का 35 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान और 22 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहने की संभावना है. रात और सुबह के समय हल्की बहुत ठंड महसूस होगी, क्योंकि इस समय 25 डिग्री से नीचे तापमान जा रहा है. फिलहाल, आज दिल्ली के मौसम में कोई बदलाव की उम्मीद नहीं है, लोगों को आज भी दोपहर के समय उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा और रात के समय हल्की ठंड का अहसास होगा.
दिल्ली में कब शुरू होगी ठंड?
मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी में गुरुवार यानी 10 अक्टूबर को तापमान सामान्य से ज्यादा दर्ज किया गया. लेकिन दिल्ली-एनसीआर के लोगों को बहुत जल्द गर्मी से राहत मिल सकती है. मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली का मौसम अपडेट करते हुए जल्द ठंड पड़ने की संभावना जताई है. आईएमडी के अनुसार, 15 से 20 अक्टूबर के दौरान दिल्ली-एनसीआर में तापमान तेजी से गिर सकता है. इस दौरान दिल्ली के लोगों के लिए ठंड से बचने कि लिए उन्हें कंबल का भी इस्तेमाल करना पड़ सकता है.
इन राज्यों भारी बारिश का अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, आज कोंकण और गोवा के अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है. अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात राज्य, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, केरल, माहे, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और कर्नाटक के विभिन्न इलाकों में भारी बारिशा अलर्ट जारी किया गया है.