Weather update: देशभर में आखिरकार धीरे-धीरे मानसून की दस्तक होने लगी है. जहां पहले से ही देश के ज्यादातर राज्यों में Monsoon की बारिश देखने को मिल रही है, तो वहीं अब दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में भी मानसून की गतिविधियां तेज हो गई हैं.
इसी कड़ी में कल रात राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बिजली चमकने के साथ ही बारिश देखने को मिली. हालांकि दिल्ली में बारिश से जहां लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली, तो कई राज्य ऐसे भी हैं, जहां बारिश ताबाही बनकर बरस रही है. तो चलिए जानते हैं आपके शहर में मौसम का हाल कैसा रहने वाला है-
राजधानी दिल्ली का मौसम (Todays Delhi weather)
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते कई दिनों से भीषण गर्मी और लू (Heatwave) का कहर जारी है. ऐसे में कल देर रात हुई बारिश से दिल्लीवासियों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली है. हालांकि मौसम विभाग (IMD) ने पहले से ही दिल्ली में बारिश की संभावना जताई थी. आज के लिए भी मौसम विभाग ने बारिश की भविष्यवाणी की है.
ये भी पढ़ें: Weather Alert: मौसम विभाग ने जारी किया इन राज्यों के लिए बारिश का रेड अलर्ट
दिल्ली में 25 को मानसून की दस्तक (Monsoon Latest Updates)
मौसम विभाग का कहना है कि 16 से 20 जून के बीच दिल्ली में कहीं-कहीं बूंदाबांदी होने का अनुमान है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के आसार भी जताए गए हैं. इसके बाद अधिकतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने मानसून को लेकर भविष्यवाणी की है कि 25 से 27 जून के बीच राजधानी दिल्ली में मानसून की दस्तक हो सकती है.
असम में भूस्खलन से तबाही का मंजर! (Assam Landslides update)
असम की राजधानी गुवाहाटी (guwahati landslides) में भारी से भी भारी बारिश की वजह से अलग-अलग जगहों पर भूस्खलन की ताजा खबर सामने आई हैं. हालांकि इसमें किसी के मरने की कोई खबर नहीं है, लेकिन बीते दिन बारिश के कारण हुए भूस्खलन में चार लोगों की मौत हो गई थी. वहीं इस साल पूरे राज्य में 42 लोगों की मौत बाढ़ और भूस्खलन की वजह से हुई है. वहीं अभी हो रही मुसलधार बारिश की वजह से जगह-जगह शहर में भारी जलभराव की स्थिति बन गई है. मौसम विभाग ने यहां के लिए बारिश को लेकर red alert जारी किया है.
इन पांच राज्यों में भी होगी भारी बारिश(Heavy rainfall in these states 5 days)
मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक दिल्ली के अलावा पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड भारी बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा बिहार और झारखंड में भी हल्की बारिश के आसार जताए गए हैं.