IMD Weather Forecast: मई का तीसरा सप्ताह समाप्ति की ओर है, लेकिन मौसम का मिजाज अब भी बदला-बदला नजर आ रहा है. देश के कई हिस्सों में जहां एक ओर तेज बारिश और ओलावृष्टि हो रही है, वहीं दूसरी ओर कुछ राज्य भीषण गर्मी और लू की चपेट में हैं. मौसम विभाग (IMD) ने आने वाले 7 दिनों के लिए चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है, जबकि उत्तर और पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में लू, गर्म हवाएं और गर्म रातें लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकती हैं.
आइए कृषि जागरण के इस आर्टिकल में जानें, आज मौसम कैसे रहने वाला है?
पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश की चेतावनी
अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में 17 से 21 मई के बीच भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है. त्रिपुरा में 17 और 18 मई को भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान गरज-चमक और 30-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.
दक्षिण भारत में भी बरसेगा पानी
केरल और माहे में 17 से 22 मई तक व्यापक रूप से हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज हवाएं और गरज-चमक के आसार हैं. तमिलनाडु, पुडुचेरी, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, रायलसीमा और आंतरिक कर्नाटक में भी 7 दिनों तक बारिश जारी रहेगी. इन राज्यों में 17 मई को तेज तूफानी हवाएं (50-60 किमी प्रति घंटा से लेकर 70 किमी प्रति घंटा तक) चलने की संभावना है. केरल और तटीय कर्नाटक में 20 और 21 मई को बहुत भारी बारिश हो सकती है.
महाराष्ट्र और गोवा में भी सक्रिय रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा में 17 से 22 मई तक गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश का अनुमान है. 20 और 21 मई को मध्य महाराष्ट्र में 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी आ सकती है, वहीं कोंकण और गोवा में 19 से 21 मई के बीच बहुत भारी बारिश हो सकती है.
मध्य भारत में आंधी-तूफान और ओलावृष्टि
आईएमडी के अनुसार, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, बिहार और पश्चिम बंगाल में भी अगले 7 दिनों में बारिश और गरज-चमक की संभावना है. ओडिशा (17 मई), बिहार (17-18 मई), झारखंड (18-19 मई) और छत्तीसगढ़ (17 मई) में तेज आंधी (70 किमी प्रति घंटा तक) की चेतावनी है.
उत्तर भारत में लू और गर्म हवाओं का प्रकोप
मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश और पश्चिम राजस्थान में लू की स्थिति बने रहने के आसार हैं. वहीं बिहार और ओडिशा में गर्म और उमस भरे मौसम की चेतावनी दी गई है. पूर्वी मध्यप्रदेश में गर्म रातें परेशान कर सकती हैं.
उत्तर भारत में हल्की बारिश और ओलावृष्टि की संभावना
आईएमडी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 17 से 21 मई तक हल्की बारिश, गरज-चमक और तेज हवाओं की संभावना है. 19 मई को हिमाचल प्रदेश में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है.
धूल भरी आंधी और समुद्र में खतरे की चेतावनी
राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में 17 से 19 मई तक 25-35 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से धूल भरी आंधी चल सकती है. वहीं समुद्र में मछुआरों को चेतावनी दी गई है कि वे सोमालिया तट, ओमान तट, मन्नार की खाड़ी, कोमोरिन क्षेत्र, श्रीलंका के दक्षिणी तट और दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के आसपास न जाएं, क्योंकि वहां 45-55 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है.