Today Weather News: अप्रैल का महीना खत्म होनें में अब कुछ ही दिन बाकी है, लेकिन अब भी देशभर में मौसम अलग-अलग रंग दिखा रहा है. कहीं भीषण गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा है, तो कहीं ठंडी हवाओं और बादलों ने गर्मी से राहत दी है. वहीं, कई राज्यों में बारिश, तेज हवाएं और आंधी-तूफान ने जनजीवन को प्रभावित किया है. ऐसे में भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने देश के विभिन्न हिस्सों के लिए चेतावनी जारी की है, जिसके अनुसार आगामी पांच दिनों के दौरान कई राज्यों में बारिश, गरज-चमक के साथ तेज हवाएं और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. वहीं कुछ इलाकों में लू और गर्म तथा आर्द्र मौसम की स्थिति भी बनी रह सकती है.
आइए कृषि जागरण के इस आर्टिकल में जानें, आज मौसम कैसे रहने वाला है?
इन राज्यों में बारिश और आंधी की संभावना
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, आज जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद में तेज आंधी (40-50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से, जो 60 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है), बिजली गिरने और गरज के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. आईएमडी के अनुसार, आज छत्तीसगढ़, ओडिशा, सब-हिमालयन पश्चिम बंगाल और सिक्किम, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, तटीय आंध्र प्रदेश और यानम, रायलसीमा और आंतरिक कर्नाटक में भी गरज के साथ बारिश और तेज हवाएं (30-40 किमी प्रति घंटा, जो 50 किमी प्रति घंटा तक जा सकती हैं) चलने की संभावना है. इसके अलावा, अरुणाचल प्रदेश, केरल व माहे, तटीय कर्नाटक में बिजली गिरने की आशंका है.
लू और उमस की चेतावनी
आईएमडी के अनुसार, आज विदर्भ क्षेत्र में कुछ स्थानों पर लू चलने की संभावना है. गर्म हवाओं के कारण तापमान में और वृद्धि हो सकती है, जिससे लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं. प्रशासन ने लोगों से दिन में बाहर निकलते समय सावधानी बरतने की अपील की है. तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अगले कुछ दिनों तक गर्म और आर्द्र (ह्यूमिड) मौसम बना रहेगा, जिससे लोगों को पसीने और असहजता का सामना करना पड़ सकता है.
मछुआरों के लिए चेतावनी
मौसम विभाग ने आज ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों के साथ-साथ उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में 45 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई है, जो कि 55 किमी प्रति घंटा तक जा सकती है. आईएमडी ने इस कारण मछुआरों को अगले कुछ दिनों तक इन क्षेत्रों में समुद्र में न जाने की सलाह दी है.
5 दिन तक भारी बारिश की संभावना
आईएमडी के अनुसार, पूर्वोत्तर भारत में अगले पांच दिनों तक व्यापक रूप से हल्की से मध्यम बारिश, गरज-चमक और तेज हवाएं चल सकती है. अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में 22 से 24 अप्रैल के बीच भारी बारिश का अनुमान है. खासतौर पर 22 अप्रैल को असम और मेघालय में कुछ स्थानों पर अति भारी बारिश हो सकती है.
कई हिस्सों में मौसम रहेगा अस्थिर
मौसम विभाग के अनुसार, आज आंतरिक कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, तेलंगाना, केरल और माहे में अगले पांच दिनों तक गरज-चमक के साथ बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है. वहीं, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, तेलंगाना और तटीय कर्नाटक में बिजली गिरने की भी संभावना है.