IMD Weather Update: देशभर में गर्मी से राहत देने वाली बारिश की शुरुआत हो चुकी है. इस बार मानसून ने समय से पहले ही कई राज्यों में दस्तक दे दी है. केरल और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी है, वहीं उत्तर भारत में भी अगले कुछ दिनों में मौसम बदलने के संकेत मिल रहे हैं. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने देश के कई राज्यों में अलर्ट जारी किया है.
केरल में समय से पहले पहुंचा मानसून
केरल में इस बार मानसून ने तय समय से पहले दस्तक दी है. राज्य के 11 जिलों में भारी बारिश हो रही है और रेड अलर्ट जारी किया गया है. पथानामथिट्टा, कोट्टायम, इडुक्की, एर्नाकुलम, त्रिशूर, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझीकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिलों में मूसलधार बारिश हो रही है.
मुंबई में 75 साल बाद मई में बारिश
महाराष्ट्र के मुंबई में 75 साल बाद पहली बार मई में मानसून की बारिश हुई है. रविवार को हुई तेज बारिश के बाद सोमवार को भी रुक-रुक कर बारिश जारी रही. IMD ने 27 और 28 मई को येलो अलर्ट जारी किया है और रत्नागिरी व सिंधुदुर्ग जिलों के लिए रेड अलर्ट लागू किया गया है. वहीं, 29 और 30 मई के लिए ग्रीन अलर्ट जारी किया गया है जो हल्की बारिश का संकेत देता है.
दिल्ली में येलो अलर्ट, गरज के साथ बारिश के आसार
राजधानी दिल्ली में भी मौसम का मिजाज बदला हुआ है. रविवार को हुई भारी बारिश के बाद तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने 1 जून तक येलो अलर्ट जारी किया है. अगले तीन दिनों तक बादल छाए रहने और गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. हवाएं 30 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं.
यूपी में गर्मी से राहत की उम्मीद
उत्तर प्रदेश में भी लोगों को गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं. राज्य के कई हिस्सों में हल्की बारिश और ठंडी हवाओं से मौसम खुशनुमा बना हुआ है. 27 मई को भी पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की भी संभावना है.
गुजरात में भी छाए बादल, अलर्ट जारी
गुजरात में अहमदाबाद समेत कई क्षेत्रों में तेज बारिश और हवाओं का दौर जारी है. IMD ने राज्य के कई जिलों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. सुरेंद्रनगर, राजकोट, बोटाद, अमरेली, भावनगर, साबरकांठा, अरावली, महिसागर, दाहोद, पंचमहल, छोटा उदयपुर, नर्मदा, तापी, डांग, नवसारी और वलसाड जिलों में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इन जिलों में तूफान की चेतावनी के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
आंध्र प्रदेश में भी समय से पहले मानसून
दक्षिण-पश्चिम मानसून ने आंध्र प्रदेश में भी समय से पहले दस्तक दे दी है. यहां मानसून 4 जून की सामान्य तारीख से 9 दिन पहले पहुंचा है. अनंतपुर, कडप्पा, अन्नामय्या और सत्य साई जिलों में जोरदार बारिश हुई है, जिससे किसानों को बड़ी राहत मिली है. तुंगभद्रा जलाशय में 10 टीएमसी फीट पानी का बहाव दर्ज किया गया है. कई तालाब भर चुके हैं, जिससे खेती-किसानी के कार्य समय पर शुरू हो सकेंगे.